पटना : लालू ने कांग्रेस से हाथ मिला कर बीपी मंडल को धोखा दिया : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जनता पार्टी जिसमें जनसंघ शामिल था की सरकार के प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने बीपी मंडल को पिछड़ा वर्ग आयोग की कमान सौंपी थी. सत्ता में वापसी के बाद जब आयोग की रिपोर्ट इंदिरा गांधी की सरकार को सौंपी गयी, तब उसे ठंडे बस्ते में […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जनता पार्टी जिसमें जनसंघ शामिल था की सरकार के प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने बीपी मंडल को पिछड़ा वर्ग आयोग की कमान सौंपी थी.
सत्ता में वापसी के बाद जब आयोग की रिपोर्ट इंदिरा गांधी की सरकार को सौंपी गयी, तब उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा भी नहीं दिलाया. बीपी सिंह और नरेंद्र मोदी जैसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों ने पिछड़ों का सबसे ज्यादाकल्याण किया.
दूसरी तरफ लालू प्रसाद ने मंडल आयोग की रिपोर्ट दबाने वाली कांग्रेस से हाथ मिला कर बीपी मंडल को धोखा दिया. एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने दलितों-पिछड़ों व महिलाओं को बिहार के निकाय चुनावों में रिजर्वेशन लागू कर बीपी मंडल को सच्ची श्रद्धांजलि दी. जिन लोगों ने पंचायत व निकाय चुनावों में यह व्यवस्था लागू नहीं की, वे ही खुद को बीपी मंडल के वारिस बता रहे हैं. बिहार के पूर्व सीएम बीपी मंडल की जन्मशती पर शत-शत नमन.