बिहार बोर्ड : इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी, 38.78 प्रतिशत परीक्षार्थी पास
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इस वर्ष आयोजित इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया. परीक्षा में पास होनेवाले परीक्षार्थियों की तुलना में फेल होने वालों की संख्या अधिक रही है. परीक्षा में 1 लाख 52 हजार 504 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 59 हजार 147 सफल व […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इस वर्ष आयोजित इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया. परीक्षा में पास होनेवाले परीक्षार्थियों की तुलना में फेल होने वालों की संख्या अधिक रही है. परीक्षा में 1 लाख 52 हजार 504 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 59 हजार 147 सफल व 90 हजार 63 असफल रहे हैं. इस तरह सफल होनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या 38.78 फीसदी रही है, जबकि 61.22 प्रतिशत परीक्षार्थी असफल रहे हैं.
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की ही तरह कंपार्टमेंटल में भी छात्रों की तुलना में छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा है. संकायवार देखा जाये, तो तीनों संकायों में कॉमर्स में सबसे अधिक परीक्षार्थी सफल हुए हैं. जबकि आर्ट्स, साइंस व वोकेशनल में सफल होनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या क्रमश: इससे कम रही है. बोर्ड सभागार में अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट की घोषणा की. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebssresult.com/bseb/ पर उपलब्ध है.
छात्राएं आगे
कंपार्टमेंल परीक्षा में भी छात्रों की तुलना में छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा है. इस परीक्षा में 37.58 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं, जबकि 40.51 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की है.
किस संकाय में कितने सफल कितने असफल
आर्ट्स
कुल परीक्षार्थी : 36873
सफल : 16,241 (छात्र : 5,877 व छात्रा : 10,364)
असफल : 18,874 (छात्र : 6,289 व छात्रा : 12,585)
कुल पास प्रतिशत : 44.04
कॉमर्स
कुल परीक्षार्थी : 1,091
सफल : 504 (छात्र : 374 व छात्रा : 130)
असफल : 528 (छात्र : 413 व छात्रा : 115)
कुल पास प्रतिशत : 46.19
साइंस
कुल परीक्षार्थी : 1,14,489
सफल : 42,385 (छात्र : 27,650 व छात्रा : 14,735)
असफल : 70,636 (छात्र : 48,433 व छात्रा : 22,203)
कुल पास प्रतिशत : 37.02
वोकेशनल
कुल परीक्षार्थी : 51
सफल : 17
असफल : 34