Loading election data...

शराब के नशे में नेताजी का बार बालाओं संग देशी डांस का वीडियो वायरल

मोतिहारी : बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से लोगों के नेपालपहुंच कर शराबपीनेकासिलसिलाबढ़ने संबंधी खबरेंअक्सरसुननेव पढ़ने को मिलती रही है. लेकिन, इस बार खुद को जनप्रतिनिधि बताने वाले नेताजी का नेपाल के बीयर बार में भोजपुरी गाने पर शराब और शबाब का मजा लेते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2018 10:49 PM

मोतिहारी : बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से लोगों के नेपालपहुंच कर शराबपीनेकासिलसिलाबढ़ने संबंधी खबरेंअक्सरसुननेव पढ़ने को मिलती रही है. लेकिन, इस बार खुद को जनप्रतिनिधि बताने वाले नेताजी का नेपाल के बीयर बार में भोजपुरी गाने पर शराब और शबाब का मजा लेते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये सब कुर्सी के लिए किया जा रहा था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के मोतिहारी के पंचायत समिति सदस्य नेपाल के एक होटल में बार बालाओं के साथ ठुमके लगातेहुए वायरल वीडियो में दिख रहे है. वीडियो मेंग्यारह पंचायत प्रतिनिधि नशे में धुत होकर बार बालाओं के साथ गलत हरकत करते दिख रहे हैं. वीडियो नेपाल के एक होटल का है. जहां पंचायत समिति के सदस्य जिनमें कुछ उनके रिश्तेदार भीहै, हाथ में शराब का जाम लिये बाल बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि पूरा मामला मोतिहारी के पताही प्रखंड प्रमुख चुनाव से जुड़ा हुआ है. पताही प्रखंड प्रमुख अमीरी बैठा पर अविश्वास प्रस्ताव लगाते हुए 11 पंचायत समिति सदस्यों ने विगत 14 जुलाई को आवेदन दिया.आवेदन के आलोक में विगत 6 अगस्त को अविश्वास पर चर्चा के लिए दिन मुकर्रर किया गया. 6 अगस्त को अमीरी बैठा पर अविश्वास लग गया और उन्हें पद से हटना पड़ा. इसके बाद आगामी 27 अगस्त को प्रखंड प्रमुख के चुनाव के लिए तिथि तय की गयी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अविश्वास लगाने वाले प्रखंड प्रमुख पद के दावेदार अपने समर्थक पंचायत समिति के सदस्यों के साथ नेपाल पहुंचकर एक होटल में मौज मस्ती में जुटा हुआ है. इधर, वीडियो सामने के बाद इस संबंध में चुनाव कराने वाली ऑथिरिटी से शिकायत दर्ज करायीगयी है. इस पंचायत में कुल 20 पंचायत समिति सदस्य हैं.

Next Article

Exit mobile version