मसौढ़ी : धनरूआ में किसानों ने किया प्रदर्शन

मसौढ़ी : धनरूआ में खाद दुकानदारों द्वारा निर्धारित सरकारी दर 266 रुपये की जगह 320 रुपये प्रति बोरा यूरिया खाद बेचे जाने के खिलाफ रविवार को दर्जनों किसानों ने बाजार स्थित एक खाद की दुकान पर हंगामा व प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे किसान नरेंद्र सिंह, रमेश सिंह, सुधीर शर्मा, अरविंद सिंह आदि का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 9:01 AM
मसौढ़ी : धनरूआ में खाद दुकानदारों द्वारा निर्धारित सरकारी दर 266 रुपये की जगह 320 रुपये प्रति बोरा यूरिया खाद बेचे जाने के खिलाफ रविवार को दर्जनों किसानों ने बाजार स्थित एक खाद की दुकान पर हंगामा व प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे किसान नरेंद्र सिंह, रमेश सिंह, सुधीर शर्मा, अरविंद सिंह आदि का कहना था कि धनरूआ के सभी सरकार से निबंधित 20 खाद दुकानों पर किसानों को यूरिया खाद 266 रुपये की जगह 320 रुपये में दी जा रही है. इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी छोटे लाल चौधरी ने बताया कि प्रखंड के सभी निबंधित खाद दुकानदारों के साथ उन्होंने बैठक कर इस समस्या पर चर्चा की है.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी और दुकानदारों में सांठगांठ खाद दुकानदारों का आरोप है कि उन्हें जिले से ही 280 रुपये प्रति बोरा यूरिया खाद उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे में किसानों द्वारा 266 रुपये बोरा यूरिया खाद उपलब्ध कराना संभव नहीं है.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी के इस बयान किसानों को और आक्रोशित कर दिया.किसानों का आरोप था कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी दुकानदारों से मिलकर किसानों का शोषण करवा रहे हैं .इधर, इस संबंध में मसौढ़ी के एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि किसानों को अधिक दर पर यूरिया खाद बेचे जाने की जानकारी उन्हें मिली है. वे इस मामले की अपने स्तर से जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगें.

Next Article

Exit mobile version