पटना : रक्षाबंधन के दिन भी अनशन और धरने पर डटे रहे कंप्यूटर शिक्षक

पटना : गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में कंप्यूटर शिक्षकों का धरना 370वें और अनशन 361वें दिन जारी भी जारी रहा. इस दिन रक्षाबंधन का त्योहार होने के बावजूद एसोसिएशन के अध्यक्ष अवींद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में धरना स्थल पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सेवा स्थायी करने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 9:08 AM
पटना : गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में कंप्यूटर शिक्षकों का धरना 370वें और अनशन 361वें दिन जारी भी जारी रहा. इस दिन रक्षाबंधन का त्योहार होने के बावजूद एसोसिएशन के अध्यक्ष अवींद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में धरना स्थल पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सेवा स्थायी करने की मांग पर प्रदर्शन व नारेबाजी की.
एक वर्ष से चल रहे इस धरना व अनशन के क्रम में एक शिक्षक की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरे शिक्षक का पीएमसीएच अस्पताल में ऑपरेशन हुआ है. वहीं कटिहार निवासी शिक्षक नीलमणि चौरसिया को मुंबई रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, बावजूद शिक्षकों की एक सूत्री मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
इस दौरान एसोसिएशन के महासचिव विनोद कुमार सिन्हा, राम पुकार भगत, अरुण कुमार वर्मा, पूर्णिमा कुमारी, स्नेहा भारती, पुनीत पल्लव, सौरभ कुमार मलिक व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version