पटना : नशे की हालत में पकड़ा गया बाइकर्स गैंग का सदस्य

पटना : इनकम टैक्स गोलंबर से कोतवाली पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवक का नाम विनायक है. वह बाइकर्स गैंग का सदस्य है. पुलिस के मुताबिक वह किंग्स ऑफ पटना का मेंबर है. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. शनिवार की देर रात वह शराब के नशे में इनकमटैक्स गोलंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 9:10 AM
पटना : इनकम टैक्स गोलंबर से कोतवाली पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवक का नाम विनायक है. वह बाइकर्स गैंग का सदस्य है. पुलिस के मुताबिक वह किंग्स ऑफ पटना का मेंबर है.
पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. शनिवार की देर रात वह शराब के नशे में इनकमटैक्स गोलंबर की तरफ से जा रहा था, इस दौरान काफी नशे में होने के कारण एक गाड़ी से टकरा कर गिर गया. इसके बाद जब उसे उठाने के लिए पुलिस पहुंची तो पता चला कि वह नशे में है. बाद में उसकी पहचान बाइकर्स गैंग के रूप में हुई. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
चार संदिग्ध पकड़े गये : पुलिस मुख्यालय के आदेश पर रविवार की शाम दो घंटे तक वाहन चेकिंग की गयी. इस दौरान राजधानी के सभी चौक-चाैराहों पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान इनकम टैक्स गोलंबर पर चार संदिग्ध लोग वाहन के साथ पकड़े गये.
पूछताछ में उनकी गतिविधियां ठीक नहीं थी, इसलिए कोतवाली पुलिस ने सभी चार लोगों को डिटेन किया है. कोतवाली में उनसे चार संदिग्ध पकड़े गयेपूछताछ चल रही है. इसके अलावा बोरिंग रोड, पाटलिपुत्रा गोलंबर, , बुद्धा कॉलाेनी, एसकेनगर, कंकड़बाग कॉलोनी मोड़, स्टेशन व जीपीओ गोलंबर और बेली रोड पर वाहन चेकिंग की गयी.

Next Article

Exit mobile version