पटना : संक्रमण से बचने के लिए त्योहार पर भी लोगों से नहीं मिले लालू, डॉक्टर तैनात

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रक्षाबंधन पर लोगों काे रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं. हालांकि, इस बार वे लोगों से मिलने से बच रहे हैं. उनको संक्रमण से बचाने के लिए डॉक्टर 24 घंटे ड्यूटी दे रहे हैं. राज्य के कोने-कोने से हजारों बहनों ने राखी का उपहार भेजा है. लालू के जल्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 9:42 AM
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रक्षाबंधन पर लोगों काे रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं. हालांकि, इस बार वे लोगों से मिलने से बच रहे हैं. उनको संक्रमण से बचाने के लिए डॉक्टर 24 घंटे ड्यूटी दे रहे हैं.
राज्य के कोने-कोने से हजारों बहनों ने राखी का उपहार भेजा है. लालू के जल्द स्वस्थ हो जाने की कामना की है. दस सर्कुलर रोड में लालू के लिए विशेष इंतजाम किया गया है. उनके कमरे को चिकित्सकों की देखरेख में पूरी तरह इंफेक्शन मुक्त किया गया है.
कमरे में रखे फर्नीचर, बाथरूम व एक-एक कोने की विशेष रूप से सफाई की गयी है. सभी चादर व पर्दे भी बदले गये हैं. मुंबई स्थित एशियन हर्ट इंस्टीट्यूट के चिकित्सकों ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को पूरी तरह से इन्फेक्शन मुक्त स्थान पर रहने की सलाह दी है. जिसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version