पटना : बीपी मंडल को धोखा देनेवाले पीएम की चमड़ी उधेड़ने की भाषा बोल रहे हैं : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा और एनडीए ने देश को नरेंद्र भाई मोदी जैसा मजबूत प्रधानमंत्री दिया. अब बीपी मंडल को धोखा देनेवाले लोग कांग्रेस से हाथ मिला कर गरीब-पिछड़े परिवार से आने वाले पीएम के प्रति चमड़ी उधेडने जैसी भाषा का इस्तेमाल करते कर रहे हैं. उनको अपदस्थ करने […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा और एनडीए ने देश को नरेंद्र भाई मोदी जैसा मजबूत प्रधानमंत्री दिया. अब बीपी मंडल को धोखा देनेवाले लोग कांग्रेस से हाथ मिला कर गरीब-पिछड़े परिवार से आने वाले पीएम के प्रति चमड़ी उधेडने जैसी भाषा का इस्तेमाल करते कर रहे हैं.
उनको अपदस्थ करने की गोलबंदी में लग गये हैं. ये लोग बेनामी संपत्ति जाने की खीझ प्रधानमंत्री पर उतार रहे हैं.राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर अनर्गल बयानों का सिलसिला जारी रखते हुए इस्लामी कट्टरपंथ को जायज ठहराने के लिए बेरोजगारी का कुतर्क दिया है. देशभक्त संगठन आरएसएस की तुलना हिंसा में यकीन रखने वाले मुस्लिम ब्रदरहुड से की है. डोकलाम पर बोलने के पहले राहुल को बताना चाहिए कि 1959 में तिब्बत और 1962 में भारत पर चीनी हमले के समय प्रधानमंत्री नेहरू क्या कर पाये थे? कांग्रेस को राजनीतिक गुनाहों के लिए माफी मांगनी चाहिए.