पटना : पुलिस को नहीं मिल रहीं महिला ड्राइवर, आरक्षित पदों पर पुरुषों का चयन
पटना : बिहार पुलिस और अग्निशमन सेवाएं में चालक सिपाही और अग्निक चालक के महिलाओं के लिए आरक्षित पदों पर पुरुष चालकों की भर्ती करनी पड़ रही है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 20 अगस्त काे 1669 पदों के लिए लिखित परीक्षा का जो परिणाम जारी किया है, उसमें मात्र 69 महिला अभ्यर्थी ही […]
पटना : बिहार पुलिस और अग्निशमन सेवाएं में चालक सिपाही और अग्निक चालक के महिलाओं के लिए आरक्षित पदों पर पुरुष चालकों की भर्ती करनी पड़ रही है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 20 अगस्त काे 1669 पदों के लिए लिखित परीक्षा का जो परिणाम जारी किया है, उसमें मात्र 69 महिला अभ्यर्थी ही सफल घोषित हुई हैं. अभी शारीरिक और वाहन चलाने की परीक्षा बाकी है.
यह परीक्षा अक्तूबर में प्रस्तावित है. केंद्रीय चयन पर्षद पुलिस और अग्निशमन सेवा में चालक के लिए अक्तूबर में शारीरिक और मोटरवाहन चालन परीक्षा आयोजित करने जा रही है. कुल 1669 पदों में तीन प्रतिशत पद पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
आरक्षित एवं गैर आरक्षित वर्गों के शेष 97 प्रतिशत पदों के विरुद्ध 35 प्रतिशत पद प्रत्येक आरक्षित एवं गैर आरक्षित कोटि में अलग- अलग महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. महिलाओं के 616 पदों के विरुद्ध मात्र 124 आवेदन आये. इसमें भी लिखित परीक्षा केवल 85 युवतियों ने दी. लिखित परीक्षा में सफल महिला अभ्यर्थियों की संख्या मात्र 69 होने के कारण शेष रिक्तियों के विरुद्ध पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
महिलाओं के 616 पदों के विरुद्ध मात्र 124 आवेदन आये
शारीरिक परीक्षा केवल क्वालीफाइंग होगी. इस परीक्षा में कोई अंक देय नहीं होगा, लेकिन उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता जांच में उत्तीर्ण होना होगा. सभी कोटि के पुरुष को सात मिनट में 1.6 किमी, जबकि महिलाओं को एक किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. पुरषों को न्यूनतम तीन फीट छह इंच महिलाओं को दो फीट छह इंच ऊंचा कूदना होगा. पुरुषों के लिए लंबी कूद 10 फीट तथा महिलाओं के लिए सात फुट है.
गोला फेंक प्रतियोगिता में पुरुषों को 16 पौंड का गोला 14 फीट और महिलाओं को 12 पौंड का गोला आठ फुट फेंकना होगा. शारीरिक परीक्षा पास करने वालों को मोटर वाहन चालन संबंधी दक्षता में सफल होना होगा. यह परीक्षा 100 अंक की होगी. कार-जीप को बैक गियर और ट्रक के गियर बिना आवाज किये बदलकर चलाने वालों को अधिक अंक प्राप्त होंगे.
ऐसे तैयार होगी मेधा सूची
नियुक्ति हेतु चयन के लिए अंतिम मेधा सूची वाहन चालन दक्षता जांच परीक्षा के अधीन पांच प्रतियोगिताओं – जीप, कार, बस ट्रक चलाने की क्षमता के अलावा मोटरयान अधिनियम एवं अन्य नियमावली के अधीन वाहन चालन , यातायात चिह्नों और संकेतों से संबंधित ज्ञान की मौखिक जांच तथा विभिन्न वाहनों के पार्ट पुर्जे , रख-रखाव तथा लुब्रिकेटिंग आदि के सामान्य ज्ञान एवं वाहनों में आनेवाली यांत्रिक एवं तकनीकी त्रुटियों के संबंध में उम्मीदवारों की माैखिक जांच में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी.