पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के खीर वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए व महागठबंधन को ब्लैकमेल कर रहे हैं. उन्हें समझना चाहिए कि महागठबंधन में सीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है. वे बिना किसी लालच के आते हैं, तो हम उनका खुले दिल से स्वागत करेंगे. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा व राजद के लोग यह मान चुके हैं कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
मांझी ने कहा कि कुशवाहा बयान देकर समय बर्बाद कर रहे हैं. उन्हें आना है तो जल्द महागठबंधन में आएं. दो नावों की सवारी नहीं करें. उधर भी पैर रखेंगे व इधर भी पैर रखेंगे तो काम नहीं चलेगा. दो नाव पर पैर रखने से सवारी डूब जाता है. उन्होंने कहा कि कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर राजद अध्यक्ष लालू यादव से भी बात की थी. उन्होंने भी इसकी सहमति दी है. उपेंद्र कुशवाहा चाहते हैं कि वे महागठबंधन में आएं तो उन्हें ज्यादा सीट व मुख्यमंत्री का पद मिले जबकि महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद की वैकेंसी नहीं है. वे बिना किसी लालच के आते हैं तो महागठबंधन में उनका स्वागत है.