पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर सोमवार को उपचार कराने आये मरीजों की अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में अफरा-तफरी मची रही. इस दरम्यान मरीज आपस में व कर्मियों से बकझक करते रहे. दरअसल मामला यह है कि रविवार की छुट्टी के बाद जब सोमवार को ओपीडी खुला तो मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचे.
मरीजों की बढ़ी भीड़ के बीच शोरगुल व हंगामे की स्थिति बनी रही. सुबह आठ बजे से पंजीयन काउंटर के शेड के बाहर तक कतार लगी थी. इसी में कोई बीच कतार में आकर शामिल होने का प्रयास करता या फिर काउंटर के पास पहुंचने की चेष्टा करता, तो खड़े लोग हंगामा मचाते. इस दरम्यान कर्मी जब रोकटोक करते तब कर्मियों से भी बकझक होती थी. सोमवार को ओपीडी में लगभग 2300 से अधिक नये व पुराने मरीज उपचार कराने आये थे.
इनमें 1800 नये मरीज व 500 पुराने मरीज ने उपचार कराया. शोरगुल को शांत कराने के लिए काउंटर पर तैनात कर्मचारियों व अस्पताल के सुरक्षा प्रहरी हस्तक्षेप करते थे. अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर व उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण का कहना है कि की मरीजों की बढ़ती संख्या को देख कर पंजीयन काउंटर की संख्या बढ़ाने की दिशा में कार्य कराया जा रहा है.
अस्पताल के केद्रीय पंजीयन काउंटर पर छह कांउटर संचालित होता है. इसमें चार काउंटर नये मरीज के लिए, एक काउंटर अस्पताल के कर्मियों के लिए व एक काउंटर पुराने मरीजों के पुरजा का नवीनीकरण कार्य कराने के लिए है. बताते चले कि भीड़ बढ़ने पर अक्सर हंगामा की की स्थिति बनती है.