पटना : जहाज से गंगा आरती का शेड क्षतिग्रस्त
पटना सिटी : आलमगंज थाना के भद्र घाट गंगा तट पर सोमवार को जहाज से गंगा आरती का शेड क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं गंगा पथ वे के निर्माण कंपनी की ओर से कराये जा रहे कार्य के कारण सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, मार्बल भी उजड़ गया है. साथ ही गंगा मंदिर का […]
पटना सिटी : आलमगंज थाना के भद्र घाट गंगा तट पर सोमवार को जहाज से गंगा आरती का शेड क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं गंगा पथ वे के निर्माण कंपनी की ओर से कराये जा रहे कार्य के कारण सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, मार्बल भी उजड़ गया है.
साथ ही गंगा मंदिर का बिजली तार भी टूट गया है. इस घटना को लेकर मां गंगा सेवा समिति व नवयुवक समिति के संस्थापक लल्लू शर्मा व अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गंगा तट के दर्शन करने के लिए निकले जहाज ने इसे क्षतिग्रस्त कर दिया है, जबकि जहाज के चालक को लोग मना भी कर रहे थे. इसके बाद भी वह नहीं माना, इधर निर्माण कार्य की वजह से भी जेसीबी, ड्रील मशीन, पोकलेन मशीन से सड़क को नुकसान पहुंचा है. इन लोगों ने मांग की है कि तोड़े गये शेड व सड़क की मरम्मत करायी जाये. ऐसा नहीं हुआ, तो इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा.