मसौढ़ी : महिला बोगी में यात्रा कर रहे 39 पुरुष धराये

मसौढ़ी : बीते सप्ताह पटना-गया रेलखंड के नदवां व पुनपुन हाल्ट स्टेशन पर महिला बोगी में महिलाओं व युवतियों के साथ घटित छेड़खानी की घटनाओं के बाद रेल प्रशासन सक्रिय हुआ. सोमवार को रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व पटना आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश के आलोक में तीन सवारी गाड़ियों की महिला बोगियों में यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 1:24 AM
मसौढ़ी : बीते सप्ताह पटना-गया रेलखंड के नदवां व पुनपुन हाल्ट स्टेशन पर महिला बोगी में महिलाओं व युवतियों के साथ घटित छेड़खानी की घटनाओं के बाद रेल प्रशासन सक्रिय हुआ. सोमवार को रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व पटना आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश के आलोक में तीन सवारी गाड़ियों की महिला बोगियों में यात्रा कर रहे तीन दर्जन से ऊपर पुरुष यात्रियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. रेल प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद महिला बोगी में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के बीच हडकंप व्याप्त हो गया है .
इस बाबत तारेगना जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि रेल पुलिस अधीक्षक व आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश के आलोक में जीआरपी व आरपीएफ के संयुक्त कार्रवाई करते हुए 63247 अप , 63246 डाउन व 63248 डाउन सवारी गाड़ियों की सघन तलाशी अभियान चलाया .इस दौरान कुल 39 पुरुष यात्रियों को महिला बोगी में यात्रा करते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया . उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version