पटना : आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगा पोशाक व जूता

पटना : श्रम संसाधन विभाग आईटीआई करने वाले 43 हजार से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को पोशाक व जूते के लिए तीन हजार रुपया आरटीजीएस के माध्यम से उपलब्ध करायेगा. विभाग ने इस आशय का प्रस्ताव मंत्रिमंडल के पास स्वीकृति के लिए भेजा है. विभागीय मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में निदेशक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 1:26 AM
पटना : श्रम संसाधन विभाग आईटीआई करने वाले 43 हजार से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को पोशाक व जूते के लिए तीन हजार रुपया आरटीजीएस के माध्यम से उपलब्ध करायेगा. विभाग ने इस आशय का प्रस्ताव मंत्रिमंडल के पास स्वीकृति के लिए भेजा है.
विभागीय मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दरम्यान उनके मनोबल को उत्क्रमित करने तथा सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एकरूपता लाने के उद्देश्य से पोशाक एवं जूता देने का निर्णय लिया गया है.
संस्थानों के प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रशिक्षणार्थी उसी पोशाक में संस्थान में आयेंगे. सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण एवं नियोजन में सरकार की विशेष सुविधा का लाभ आने वाले दिनों में मिलेगा.
राज्य में सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला सहित) की संख्या 148 है, जिनमें नामांकन की कुल स्वीकृत सीट 26,186 तथा द्वितीय वर्ष में (दो वर्षीय कोर्स के प्रशिक्षणार्थी) प्रशिक्षणार्थियों की कुल स्वीकृत संख्या 17,222 यानी कुल प्रशिक्षणार्थियों की संख्या 43,408 है. इन सभी प्रशिक्षणार्थियों को सरकार की ओर से पोशाक एवं जूता हेतु प्रतिवर्ष 3000 रुपया आरटीजीएस के माध्यम से राशि उपलब्ध होगी. राशि नामांकन के दो सप्ताह के अंदर प्रशिक्षणार्थियों को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव दिया गया है.
मालूम हो कि दूसरे विकसित राज्यों के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की श्रेणी में बिहार के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को लाने का सफल प्रयास किया जा रहा है. पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था के लिए भी कई प्रयास किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version