दानापुर : तीन बच्चों की मां की हत्या, सास गिरफ्तार, पति, ससुर व देवर फरार

दानापुर : शाहपुर थाना के विजापत गांव में विवाहिता की गला दबाकर मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है. मृतका तीन बच्चों की मां थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतका के दादा राम अयोध्या राय ने स्थानीय थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 6:56 AM
दानापुर : शाहपुर थाना के विजापत गांव में विवाहिता की गला दबाकर मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है. मृतका तीन बच्चों की मां थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतका के दादा राम अयोध्या राय ने स्थानीय थाने में मृतका के पति राकेश यादव, ससुर अमरजीत राय, सास आशा देवी व देवर राजेश कुमार के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस मृतका के सास आशा देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाने के दाउदपुर निवासी आनंदी राय ने अपनी 30 वर्षीया पुत्री उषा देवी की शादी शाहपुर थाने के विजापत निवासी अमरजीत राय के पुत्र राकेश यादव से सात साल पूर्व की थी. मृतका के दादा राम अयोध्या राय ने बताया कि सोमवार को दोपहर में उषा के पड़ोसी ने सूचना दी कि आपकी पोती की ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी है.
जब हमलोग पहुंचे तो घर में कोई नहीं था. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. उन्होंने उषा के ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या कर फरार हो जाने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि मृतका की सास हमेशा मारपीट कर प्रताड़ित करती थी. मृतका का पति राकेश मजदूरी करता है.
थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि मृतका के दादा राम अयोध्या राय के बयान पर नामजद मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मृतका की सास आशा देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. बाकी फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
रुपये के लेन-देन में छोटे भाई को मारा चाकू :बाढ़. बाढ़ थाने के गुलाबबाग में रविवार की रात को रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई अरुण कुमार पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने सूचना मिलने के 20 घंटे बाद कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन के साथ अनुमंडल अस्पताल में जख्मी को भेजा .
वहीं, आरोपित भाई फरार बताया जाता है. जख्मी अरुण कुमार ने बताया कि उसका बड़ा भाई चंद्रदेव यादव अपनी बेटी की शादी को लेकर एक लाख 75 हजार रुपये उससे मदद के रूप में लिये थे.
काफी समय बीत जाने के बाद जब उसने रकम नहीं लौटाया तब वह रुपये के लिए तगादा कर रहा था. बार-बार तगादा से आजिज होकर चंद्रदेव यादव और दूसरे भाई सूरज ने मिलकर चाकू से छोटे भाई अरुण पर हमला कर दिया.
सिर एवं पीठ पर कई जगहों पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया. अस्पताल में अरुण कुमार को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था .पीड़ित के अनुसार पुलिस ने अब तक आरोपित को नहीं पकड़ा है. वहीं, सोमवार की शाम को पुलिस ने जख्मी से लिखित बयान लिया है.

Next Article

Exit mobile version