पटना : शराब पीकर पीटता था दारोगा पति, पत्नी ने बुलायी पुलिस
पटना : जक्कनपुर पुलिस ने न्यू जक्कनपुर इलाके में छापेमारी कर शराब के नशे में धुत आईबी के दारोगा श्याम प्रसाद सिन्हा को रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया. वे प्रतिदिन कहीं से शराब पीकर आते थे और नशे में अपनी पत्नी सुषमा कुमारी से मारपीट करते थे. रविवार को भी वे कहीं से शराब […]
पटना : जक्कनपुर पुलिस ने न्यू जक्कनपुर इलाके में छापेमारी कर शराब के नशे में धुत आईबी के दारोगा श्याम प्रसाद सिन्हा को रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया. वे प्रतिदिन कहीं से शराब पीकर आते थे और नशे में अपनी पत्नी सुषमा कुमारी से मारपीट करते थे.
रविवार को भी वे कहीं से शराब पीकर घर पहुंचे और पत्नी को बेवजह पीट दिया. पति की मारपीट से तंग आकर महिला ने जक्कनपुर थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची ने शराब के नशे में धुत श्याम प्रसाद सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जब पकड़ कर दारोगा को थाना लाने लगी, तो उसने काफी हंगामा भी किया.
पुलिस मेडिकल जांच करायी गयी, जहां शराब पीने की पुष्टि हो गयी. दूसरी ओर पत्नी ने भी मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी. पुलिस ने आईबी के दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जक्कनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
क्या है मामला
आईबी में दारोगा श्याम प्रसाद सिन्हा अपने दोस्तों के साथ प्रतिदिन शराब पीने के बाद घर आते थे. संयोग ऐसा रहता था कि वे चेकिंग में कहीं नहीं पकड़े जाते थे. साथ ही शराब पीने के बाद सड़क पर हंगामा भी नहीं करते थे.
लेकिन, जैसे ही घर पहुंचते वैसे ही उनका व्यवहार बदल जाता और अपनी पत्नी से छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगते. अगर पत्नी ने कुछ जवाब दे दिया, तो फिर उनकी पिटाई कर देते थे. यह मारपीट कई दिनों से दारोगा अपनी पत्नी के साथ कर रहे थे. लेकिन, लोक-लाज के भय से पत्नी कुछ नहीं बोलती थी. रविवार को फिर से दारोगा ने मारपीट की. इसके बाद पत्नी ने जक्कनपुर थानाध्यक्ष को फोन कर जानकारी दे दी.