पटना : 10 अक्तूबर से गुवाहाटी के लिए विमान, स्पाइस जेट शुरू करेगी सेवा, 3324 रुपया होगा आरंभिक किराया
पटना : 10 अक्तूबर से पटना से गुवाहाटी की पहली सीधी विमान सेवा शुरू होगी. स्पाइस जेट यह सेवा शुरू करने जा रही है. सुबह 7.40 में गुवाहाटी से विमान चलेगी और 9.25 में पटना पहुंचेगी. सुबह 9.55 में पटना से वही विमान गुवाहाटी के लिए उड़ेगी और वहां 11.40 में पहुंचेगी. विदित हो कि […]
पटना : 10 अक्तूबर से पटना से गुवाहाटी की पहली सीधी विमान सेवा शुरू होगी. स्पाइस जेट यह सेवा शुरू करने जा रही है. सुबह 7.40 में गुवाहाटी से विमान चलेगी और 9.25 में पटना पहुंचेगी. सुबह 9.55 में पटना से वही विमान गुवाहाटी के लिए उड़ेगी और वहां 11.40 में पहुंचेगी. विदित हो कि पहले यह सेवा 31 अगस्त से शुरू होनी थी, लेकिन अब यह तिथि बढ़ा कर 10 अक्तूबर कर दी गयी है.
एसी टू से कम होगा किराया : सोमवार से पटना गुवाहाटी सेवा के टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी. आरंभिक किराया 3324 रुपये हैं, जो राजधानी के एसी टू के किराया से कम हैं. सीधी हवाई सेवा होने पर आने-जाने में समय की भी बहुत बचत होगी. राजधानी ट्रेन से भी पटना से गुवाहाटी पहुंचने में 18 घंटे लग जाते हैं. विमान से लगभग 1.45 घंटे में ही वहां पहुंच जायेंगे.
कामख्या मंदिर आने-जाने में होगी सुविधा : पटना से गुवाहाटी की सीधी विमान सेवा शुरू होने से कामख्या मंदिर आने-जाने वाले दर्शनार्थियों को बहुत सुविधा होगी. वे 24 घंटे के भीतर मंदिर में दर्शन कर कामरूप से वापस पटना पहुंच पायेंगे, जिसमें अब तक कम-से-कम चार दिन लगते रहे हैं. नार्थ ईस्ट के सिल्चर, इंफाल जैसे क्षेत्रों में बड़ी संख्या में रह रहे बिहारियों को भी इससे आने-जाने में भी बहुत सुविधा होगी.
दोगुनी हो जायेंगी स्पाइस जेट की फ्लाइटें
पटना गुवाहाटी सेवा शुरू होने से पटना से परिचालित होने वाले स्पाइसजेट के फ्लाइट की संख्या बढ़कर दोगुना हो जायेगी. पिछले वर्ष 1 जुलाई को चार फ्लाइट के साथ स्पाइसजेट की पटना से सेवा शुरू हुई थी. ये चारों फ्लाइट मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू और कोलकाता को जाते थे. 10 जुलाई, 2017 को दिल्ली के लिए इसकी पांचवीं फ्लाइट शुरू हुई. गुवाहाटी के लिए शुरू होने वाली फ्लाइट पटना से स्पाइसजेट की आठवीं फ्लाइट होगी.
स्पाइसजेट के कर्मियों ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए दिये एक करोड़ : स्पाइसजेट के कर्मियों ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए एक दिन का वेतन दिया है. स्पाइसजेट के स्टेशन मैनेजर सैयद हसन ने बताया कि प्राकृतिक आपदा पीड़ितों की मदद में उनका एयरलाइंस हमेशा आगे रहता है. कर्मियों ने लगभग एक करोड़ की राहत राशि दी है.