16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदौर से पटना और दरभंगा के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

पटना : रेलवे में सहायक लोको पायलट और तकनीशियन की परीक्षा चल रही है. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर इंदौर से पटना और दरभंगा के बीच तीन जोड़ी परीक्षा विशेष ट्रेनें चलेंगी. 03292/03291 इंदौर-पटना-इंदौर परीक्षा स्पेशल : ट्रेन संख्या 03292 इंदौर-पटना परीक्षा स्पेशल 29 अगस्त को इंदौर से […]

पटना : रेलवे में सहायक लोको पायलट और तकनीशियन की परीक्षा चल रही है. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर इंदौर से पटना और दरभंगा के बीच तीन जोड़ी परीक्षा विशेष ट्रेनें चलेंगी.
03292/03291 इंदौर-पटना-इंदौर परीक्षा स्पेशल : ट्रेन संख्या 03292 इंदौर-पटना परीक्षा स्पेशल 29 अगस्त को इंदौर से रात्रि 8:10 बजे चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 03291 पटना-इंदौर 31 अगस्त को पटना जंक्शन से 03:15 बजे खुलेगी.
05508/05507 इंदौर-दरभंगा-इंदौर परीक्षा स्पेशल : ट्रेन संख्या 05508 इंदौर-दरभंगा परीक्षा स्पेशल 30 अगस्त को इंदौर से रात्रि 8:10 बजे चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05507 एक सितंबर को दरभंगा स्टेशन से सुबह 10:00 बजे खुलेगी.
05510/05509 इंदौर-दरभंगा परीक्षा स्पेशल :
ट्रेन संख्या 05510 इंदौर-दरभंगा परीक्षा स्पेशल 31 अगस्त को इंदौर से रात्रि 20:10 बजे चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05509 दो सितंबर को 10:00 बजे खुलेगी.
22 दिसंबर से एक नंबर से चलेगी इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस
पटना : इस्लामपुर व पटना के बीच और पटना-हटिया के बीच अलग-अलग ट्रेन नंबर से चलती है. ट्रेन संख्या 18695/18696 इस्लामपुर-पटना-इस्लामपुर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 18623/18624 पटना-हटिया-पटना एक्सप्रेस चल रहा है.
लेकिन, 22 दिसंबर से एक ही नंबर 18623/18624 इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस के नाम से परिचालन की जायेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 22 दिसंबर से इस्लामपुर व पटना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 18695/18696 इस्लामपुर-पटना-इस्लामपुर एक्सप्रेस का परिचालन बंद कर दिया जायेगा. ट्रेन संख्या 18623/18624 इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस का पटना और इस्लामपुर के बीच समय व ठहराव भी सुनिश्चित कर लिया गया है.
नये नंबर से चलेगी मगध एक्सप्रेस : इस्लामपुर और नयी दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12401/12402 मगध एक्सप्रेस का परिचालन नये नंबर से किया जायेगा. 22 दिसंबर से मगध एक्सप्रेस का नये नंबर 20801/20802 हो जायेगा. ठहराव व समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें