पटना : सीबीआई ने सीलबंद रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी, हाईकोर्ट में मुजफ्फरपुर कांड की आज फिर होगी सुनवाई

पटना : पटना हाईकोर्ट ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण मामले की सोमवार को आंशिक सुनवाई की. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि मंगलवार को निर्धारित कर दी है. मुख्य न्यायाधीश मुकेश आर शाह और न्यायाधीश डाॅ रवि रंजन की खंडपीठ को सीबीआई की तरफ से सीलबंद लिफाफे में मामले की जांच और प्रगति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 7:49 AM
पटना : पटना हाईकोर्ट ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण मामले की सोमवार को आंशिक सुनवाई की. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि मंगलवार को निर्धारित कर दी है.
मुख्य न्यायाधीश मुकेश आर शाह और न्यायाधीश डाॅ रवि रंजन की खंडपीठ को सीबीआई की तरफ से सीलबंद लिफाफे में मामले की जांच और प्रगति रिपोर्ट सौंपी गयी.
इधर अदालत ने जांच रिपोर्ट देखने के बाद कोर्ट में उपस्थित सीबीआई के डीआईजी अभय कुमार सिंह से एसपी के स्थानांतरण और अधिकारियों पर काम के बोझ को लेकर सवाल पूछे. कोर्ट का कहना था कि अधिकारियों की कमी के कारण मामलों की देखरेख और अनुसंधान में विलंब हो सकता है. जबकि इस मामले का अनुसंधान जल्द-से-जल्द पूरा किया जाना है. डीआईजी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले का अनुसंधान इंस्पेक्टर विभा कुमार कर रही हैं.
अधिकारियों पर दबाव के बावजूद इसके अनुसंधान में कोई कमी और विलंब नहीं होगा. अनुसंधान सही दिशा में किया जा रहा है. हालांकि, सीबीआई के डीआईजी ने एसपी के स्थानांतरण से संबंधित संचिका को अदालत में तुरंत प्रस्तुत करने पर असमर्थता जताते हुए कहा कि इसके लिए कुछ समय दिया जाये. कोर्ट ने डीआईजी को कहा कि वह आज ही संचिका उपलब्ध करा दें, ताकि इस मामले पर सुनवाई हो सके.

Next Article

Exit mobile version