Loading election data...

मोदी सरकार के दलित समर्थक कार्यों का बखान करेगी लोजपा, पासवान ने कहा- राजद का कोई भविष्य नहीं

नयी दिल्ली : लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने मोदी सरकार द्वारा दलित एवं पिछड़े समुदाय के लिए किये गये कार्यों को रेखांकित करने के लिए देशव्यापी कार्यक्रम चलाने की घोषणा की. पासवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बिहार में चार दलों वाला गठबंधन कायम रहेगा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 8:24 AM

नयी दिल्ली : लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने मोदी सरकार द्वारा दलित एवं पिछड़े समुदाय के लिए किये गये कार्यों को रेखांकित करने के लिए देशव्यापी कार्यक्रम चलाने की घोषणा की. पासवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बिहार में चार दलों वाला गठबंधन कायम रहेगा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा और लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल के बीच गठबंधन की अटकलबाजी को तवज्जो नहीं दी.

रामविलास पासवान ने कहा, ‘‘राजद का कोई भविष्य नहीं है. लालू प्रसाद जेल जा रहे हैं और उनके बेटे आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में किसी को उस पार्टी के साथ गठबंधन क्यों करना चाहिए? राजग के सभी चार दल एकसाथ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और बिहार में सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.’ पासवान ने कहा कि लोजपा 30 अगस्त को पंजाब में, चार सितंबर को गुजरात में, पांच सितंबर को लखनऊ में और हरियाणा के कैथल में 16 सितंबर को दलित अधिकार रैली और अन्य कार्यक्रम आयोजित करेगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत अन्य शहरों को भी कवर किया जायेगा.

पासवान ने कहा कि मुहिम के दौरान पिछली सरकार के कथित मनमानेपन पर भी फोकस किया जायेगा. उन्होंने दावा किया कि दलितों और आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार पर कानून मजबूत करने के मोदी सरकार के फैसले के साथ ही सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में इन समुदायों के लिए आरक्षण की पैरवी से राजग के पक्ष में जोरदार माहौल बना है. लोकसभा चुनावों में आठ महीने से भी कम समय रह गया है, ऐसे में राजग दलितों को अपने पक्ष में करने के लिए तमाम प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version