भाजपा-जदयू के बीच सीट शेयरिंग को लेकर तालमेल लगभग तय, अगले महीने हो सकती है घोषणा : वशिष्ठ
पटना : लोकसभा चुनाव में एनडीए के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही अटकलबाजी पर जल्द ही विराम लगने वाला है. एनडीए के घटक दलों के बीच सितंबर में सीट बंटवारे की घोषणा होने की पूरी संभावना है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को बताया कि 16 सितंबर को जदयू […]
पटना : लोकसभा चुनाव में एनडीए के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही अटकलबाजी पर जल्द ही विराम लगने वाला है. एनडीए के घटक दलों के बीच सितंबर में सीट बंटवारे की घोषणा होने की पूरी संभावना है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को बताया कि 16 सितंबर को जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी है. उन्होंने बताया कि इसके बाद एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की स्थिति साफ हो जायेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी की अगले महीने तक सीटों का मुद्दा सुलझ जायेगा और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसकी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं.
जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच पिछले महीने हुई बातचीत में ही लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर एक हद तक सहमति बन चुकी है. उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय लेने के पहले अन्य घटक दलों से बात होगी. यह भी उम्मीद जतायी कि इस बीच जल्द ही भाजपा के साथ अंतिम चरण की बातचीत होगी. इसके बाद सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी जायेगी. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि किस तिथि तक सीट शेयरिंग पर अाखिरी मुहर लग जायेगी. या सीट बंटवारे का क्या फार्मूला तैयार किया गया है. बस उन्होंने कहा कि अगले माह तक सीटों के बंटवारे की स्थिति साफ हो जायेगी.