22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश तानाशाही शासन की ओर अग्रसर, बिहार में पूरी तरह से अराजकता का माहौल : लालू

पटना : चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज रांची जाने से पहले पटना में पत्रकारों से बातचीतमें नीतीश सरकार पर हमला बालते हुए कहा कि बिहार में कोई लॉ और ऑर्डर नहीं है. लालू प्रसाद ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि देश […]

पटना : चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज रांची जाने से पहले पटना में पत्रकारों से बातचीतमें नीतीश सरकार पर हमला बालते हुए कहा कि बिहार में कोई लॉ और ऑर्डर नहीं है. लालू प्रसाद ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि देश तानाशाही की ओर जा रहा है. कभी भी किसी की गिरफ्तारी हो सकती है.उन्होंने कहा, इमरजेंसी लागू करने का रास्ता प्रशस्त हो गया है.

रांची जाने से पहले बुधवार को पटना में लालू प्रसादने न्याय व्यवस्था पर यकीनजतातेहुए कहा कि वो कोर्ट के आदेश के बाद रांची जा रहे हैं. लालू यादव ने कहा, पीएम का यह कहना कि मेरी जान को खतरा है यह देश को अच्छा नहीं लगा. उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके परिवार को चुनाव से दूर रखने की तैयारी चल रही है.

बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री औरराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जमानत अवधि खत्म हो गयी है. अस्‍थायी जमानत की अवधि बढ़ाने से झारखंड हाईकोर्ट के इन्कार के बाद अब लालू प्रसाद यादव आज रांची पहुंचे हैं. गुरुवार को सीबीआई की अदालत में उन्‍हें पेश किया जायेगा. लालू इलाज के लिये पेरोल पर बाहर निकले थे. वो बीते डेढ़ महीने से एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में दिल और किडनी की बीमारी का भी इलाज करा रहे थे. लालू प्रसाद की 30 अगस्त को उन्हें रांची स्थित सीबीआइ कोर्ट में सरेंडर करना है.

लालू परिवार का टोटका, संकट टालने के लिए गेट पर बांधा काला कपड़ा

हाल ही में लालूप्रसाद के मुंबई से अपना इलाज करवाकर घर वापस लौटते ही उनके परिवारवाले कई तरह की पूजा करने में लगे हुए हैं, ताकि लालू की बेल अर्जी की तारीख आगे बढ़ जाए. लालू परिवार को ऐसा लग रहा है कि उनका समय ठीक नहीं चल रहा है. इतना ही नहीं लालू के स्वास्थ्य, घर के खराब हालातों को ठीक करने और नकारात्मक शक्ति को दूर करने के लिए पटना स्थित आवास के मेन गेट पर काला कपड़ा बांधा गया है. इससे पहले लालू यादव के रांची के लिए निकलने सेपटनामें उनके आवास पर काफी लोग उनसे मिलने भी पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें