22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नहीं पूरी अराजकता है : लालू यादव

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार और देश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यप्रणाली पर सीधा निशाना साधा. तबियत खराब होने के बाद भी कानूनी कार्यवाही से राहत नहीं मिलने के पीछे उन्होंने भाजपा विशेषकर प्रधानमंत्री को दोषी ठहराया. बुधवार को अपराह्न 3:40 बजे […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार और देश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यप्रणाली पर सीधा निशाना साधा.
तबियत खराब होने के बाद भी कानूनी कार्यवाही से राहत नहीं मिलने के पीछे उन्होंने भाजपा विशेषकर प्रधानमंत्री को दोषी ठहराया. बुधवार को अपराह्न 3:40 बजे की फ्लाइट से रांची रवाना होने से पूर्व राजद सुप्रीमो ने कहा कि बिहार में लॉ एंड आॅर्डर नहीं है. पूरी अराजकता है. रोजाना हत्या हो रही हैं. बिहार जल रहा है, लेकिन नीतीश कुमार नीरो की तरह वंशी बजा रहे हैं.
लालू प्रसाद ने कहा कि देश तानाशाही की तरफ अग्रसर हो गया है. मंगलवार को देश के पांच विद्वान लोगों को गिरफ्तार किया गया. नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उनकी हत्या हो जायेगी. देश का प्रधानमंत्री यह बोले कि उसकी हत्या हो जायेगी, यह मुझे अच्छा नहीं लगा. कब किस नेता को गिरफ्तार किया जायेगा, कब किस पर क्या कार्रवाई की जायेगी, प्रधानमंत्री ने इसका रास्ता प्रशस्त कर दिया है.
देश में इमरजेंसी को लागू कर दिया गया है. मुझ पर, बच्चों पर और राबड़ी देवी पर जितने भी केस हैं, वह बेबुनियाद हैं. हमको और परिवार को घेरकर रखा जा रहा है, ताकि हम लोग चुनाव में भाग नहीं ले सकें. इन लोगों (एनडीए) का चुनाव पार हो जाये. उन्होंने कहा कि मैं आजाद नागरिक हूं, चुनाव भी लड़ूंगा और जीतूंगा भी. लालू प्रसाद ने कहा कि उन्होंने मुंबई, एम्स और रिम्स में इलाज कराया, लेकिन पूरी तरह निरोग नहीं हुए. किडनी में भी इन्फेक्शन है.
न्यायालय का आदेश है कि जब भी बीमार पड़ेंगे तो कोर्ट उनकी जमानत की स्थिति पर विचार करेगा. अस्पताल में आराम करना हमारा शौक नहीं है. न्यायपालिका पर उनकाे पूरा भरोसा है. कहीं शंका की कोई गुंजाइश नहीं है. आज नहीं तो कल ईश्वर से न्याय जरूर मिलेगा. स्वास्थ्य खराब है, लेकिन कोर्ट जेल या रिम्स जहां भी भेजेगा वे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें