बिहार बंद : सवर्णों को आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर आगजनी की, गया में पुलिस ने भांजी लाठियां

पटना : भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच द्वारा बुलाये गये बिहार बंद के दौरान सवर्ण युवकों ने बिहार के कई इलाकों में सड़क जाम कर आगजनी की. वहीं, गया जिले के मानपुर में तोड़फोड़ किये जाने के बाद पुलिस पर पथराव किये जाने पर पुलिस ने लाठियां भी भांजी. जानकारी के मुताबिक, भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2018 11:25 AM

पटना : भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच द्वारा बुलाये गये बिहार बंद के दौरान सवर्ण युवकों ने बिहार के कई इलाकों में सड़क जाम कर आगजनी की. वहीं, गया जिले के मानपुर में तोड़फोड़ किये जाने के बाद पुलिस पर पथराव किये जाने पर पुलिस ने लाठियां भी भांजी.

जानकारी के मुताबिक, भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच द्वारा सवर्ण गरीबों को आरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर बुलाये गये बिहार बंद के दौरान गया जिले के मानपुर में प्रदर्शनकारी उग्र हो गये. प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और पुलिस पर पथराव किया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. इससे कई प्रदर्शनकारी घायल हो गये. वहीं, पटना जिले के खुसरुपुर में सवर्ण गरीबों को आरक्षण देने सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के सदस्यों ने स्टेट हाइवे को जाम कर आगजनी की.

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया में भी प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर आगजनी की. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयीं. बिहार बंद के समर्थन में लखीसराय और बेगूसराय में भी भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के सदस्यों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. बेगूसराय के कालीस्थान चौक, बीपी चौक सहित कई जगहों पर सड़क जाम कर आवागमन को ठप कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version