पटना : पुलिस की गश्ती टीम पर तलवार से हमला, तीन पुलिस कर्मी घायल, पुलिस ने हमलावर को मारी गोली

मनेर : पटना जिले के मनेर के सादिकपुर पंचायत स्थित श्रीनगर गांव के नजदीक एनएच-30 के किनारे जा रही पुलिस की गश्ती टीम पर बुधवार की देर रात को एक अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से अचानक हमला कर दिया. इस हमले में थाने के एक दारोगा समेत एक होमगार्ड और एक जिला पुलिस बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2018 12:39 PM

मनेर : पटना जिले के मनेर के सादिकपुर पंचायत स्थित श्रीनगर गांव के नजदीक एनएच-30 के किनारे जा रही पुलिस की गश्ती टीम पर बुधवार की देर रात को एक अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से अचानक हमला कर दिया. इस हमले में थाने के एक दारोगा समेत एक होमगार्ड और एक जिला पुलिस बल का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के दूसरे दल पर भी उक्त व्यक्ति ने हमला करना चाहा. वहीं, पुलिस अपनी सुरक्षा में किये फायरिंग में हमलावर को दो गोलियां लगी हैं. सभी घायलों का इलाज पटना और दानापुर में चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, गश्ती के लिए पुलिस की टीम बुधवार की रात को छितनावां की ओर निकली थी1 गश्ती के दौरान 35 वर्षीय दारोगा नीरज कुमार को श्रीनगर के पास संदिग्धावस्था में एक व्यक्ति मिला. उसे देखकर पुलिस की गश्ती टीम रुक गयी और पूछताछ के लिए उसके नजदीक गयी. इसी बीच, पास रखे एक बैग से संदिग्ध व्यक्ति ने तलवार जैसा एक धारदार हथियार निकाल कर अचानक दारोगा पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने गये 60 वर्षीय होमगार्ड लक्ष्मण प्रसाद और जिला पुलिस बल के 30 वर्षीय जवान रणजीत कुमार पर भी हमला कर लहूलुहान कर दिया. इस घटना में तीनों पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

घटना की सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस के दूसरे दल पर भी उक्त व्यक्ति ने हमला कर दिया. पुलिस ने अपने बचाव में दो गोलियां उस पर चलायी. पुलिस की गोली उक्त व्यक्ति के हाथ और पैर में लगने से वह भी घायल हो गया. घायल तीनों पुलिस कर्मियों को दानापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, उक्त अज्ञात व्यक्ति को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज चल रहा है. पुलिस की गश्ती टीम पर हमले को लेकर मनेर में दहशत का माहौल है. वहीं, अब भी आरोपित व्यक्ति बेहोश है. होश में आने के बाद उसकी पहचान की जायेगी. पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति देखने से नेपाली मूल का रहनेवाला दिखता है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version