17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 : बिहार के लिए NDA का 20-20 का फॉर्मूला, BJP 20 तो JDU 12 सीटों पर लड़ेगा चुनाव!

पटना : अगले साल वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा सूत्रों के अनुसार बिहार में एनडीए ने 20-20 के फॉर्मूला तैयार किया है. हालांकि, इनमें फेरबदल की गुंजाइश से इनकार नहीं किया जा सकता है. भाजपा […]

पटना : अगले साल वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा सूत्रों के अनुसार बिहार में एनडीए ने 20-20 के फॉर्मूला तैयार किया है. हालांकि, इनमें फेरबदल की गुंजाइश से इनकार नहीं किया जा सकता है.

भाजपा सूत्रों के मुताबिक अगले साल होनेवाले लोकसभाव चुनाव के मद्देनजर एनडीए में बिहार की सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय कर लिया गया है. इनमें भाजपा 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. वहीं, लोकसभा की 40 सीटों वाले बिहार में अन्य 20 सीटों में से जदयू को 12 सीटें देने का प्रस्ताव है. जबकि, एनडीए के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी को पांच सीटें दी जा सकती हैं. वहीं, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अगर एनडीए के साथ बिहार में चुनाव लड़ती है, तो उसे दो सीटें दी जायेंगी. साथ ही, पार्टी से निलंबित सांसद अरुण कुमार को भी मैदान में उतारने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि जदयू को रिझाने के लिए जरूरत पड़ने पर झारखंड में एक सीट चुनाव लड़ने के लिए दी सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें