कैंपस : 11वीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स 22 तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं कक्षा (सत्र 2024-25) में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 7:38 PM

संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं कक्षा (सत्र 2024-25) में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स 22 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. इससे पहले 30 अक्तूबर को रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि समाप्त हो गयी थी. प्लस टू के प्राचार्य समिति की वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com से अपने यूजर आइडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर वंचित स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन शुल्क 22 नवंबर तक जमा करना होगा. रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर कॉल कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version