13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : मध्याह्न भोजन में बच्चों को दूध देने के लिए 12 एजेंसियां बहाल

सरकारी स्कूलों में एक कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को मध्याह्न भोजन में सप्ताह में एक दिन पौष्टिक दूध दिया जायेगा.

-जिले के स्कूलों में 2.40 लाख गिलास किये जायेंगे वितरित

संवाददाता, पटना

सरकारी स्कूलों में एक कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को मध्याह्न भोजन में सप्ताह में एक दिन पौष्टिक दूध दिया जायेगा. स्कूलों को पाउडर वाला दूध स्वंय सेवी संस्थान के माध्यम से मुहैया कराया जायेगा. शिक्षा विभाग ने इसके लिए राज्य के 44 प्रखंडों में 12 स्वयं सेवी संस्थान का चयन किया है. जुलाई माह से प्रत्येक मंगलवार को स्कूली बच्चों को गर्म दूध पीने के लिए दिया जायेगा. सरकारी स्कूलों के बच्चों को सेंट्रलाइज रसोईघर के माध्यम से बर्तन में पानी गर्म कर निर्धारित मात्रा के अनुसार दूध के पाउडर को मिलाकर दूध तैयार किया जायेगा. जिसे गाड़ियों के माध्यम से इंसुलेटर कंटेनेर में रख कर विद्यालयों तक पहुंचाया जायेगा और इस तरल दूध को बच्चों को पीने के लिए दिया जायेगा.

दूध पिलाने के लिए गिलास की हो रही खरीदारी

सरकारी स्कूलों के बच्चों को दूध देने के लिए प्रति बच्चे के हिसाब से स्टील के गिलास की खरीदारी की जायेगी. कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को 175 एमएल से 200 एमएल और कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों को 225 एमएल से 250 एमएल की स्टील की गिलास खरीदी जायेगी. जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों को दूध पिलाने के लिये 2.40 लाख गिलास की खरीदारी की जायेगी. संबंधित जिलों के पदाधिकारियों से कहा गया है कि स्थानीय बाजार से कम से कम तीन मॉडल के गिलास निर्धारित दर पर खरीदेंगे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें