पटना जिले में संभावित बाढ़ को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसी क्रम में जिलाधिकारी कुमार रवि ने शनिवार को 12 बाढ़ राहत कोषांग का गठन किया है. इन को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है. कोषांग में शामिल पदाधिकारी व कर्मी बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने व अन्य कार्यों के समय निष्पादन करेंगे. जिलाधिकारी ने सभी कोषांग में प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी व कर्मियों को अपने-अपने कार्य को अच्छे से समझ लेने का निर्देश दिया है, ताकि आपात स्थिति में वे अपना कार्य तुरंत शुरू कर सकेंगे. इसके साथ ही जिलाधिकारी सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों को अपने स्तर पर आवश्यकतानुसार रोस्टर तैयार करने का भी निर्देश दिया है.
कोषांग का नाम व प्रभारी वरीय पदाधिकारी : वित्त दर निर्धारण व पूर्वाकेंक्षण कोषांग : उप विकास आयुक्त, सामग्री आपूर्ति प्राप्ति कोषांग : एडीएम (आपूर्ति), भंडारण कोषांग : एडीएम (आपूर्ति), पैकेटिंग व निर्गत कोषांग : एडीएम(आपूर्ति), गैर सरकारी संस्थानों व अन्य स्रोतों से प्राप्त होने वाली सामग्री प्राप्ति कोषांग : एडीएम (आपूर्ति), हवाई अड्डा समन्वय कोषांग : अपर समाहर्ता (विशेष कार्यक्रम), परिवहन कोषांग – जिला परिवहन पदाधिकारी, नयाचार ,मीडिया कोषांग : जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विधि व्यवस्था कोषांग : एडीएम (विधि व्यवस्था), प्रतिवेदन कोषांग : जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, मानव चिकित्सा, पशु चिकित्सा व पशु चारा कोषांग : सिविल सर्जन व जिला पशुपालन पदाधिकारी, राहत केंद्र कोषांग : वरीय उप समाहर्ता (