23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में वज्रपात से 12 की मौत, सीएम नीतीश ने 4-4 लाख मुआवजे की घोषणा की

CM Nitish Kumar, compensation बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में बिजली गिरने के कारण अपनी जान गंवाने वाले 12 लोगों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में बिजली गिरने के कारण अपनी जान गंवाने वाले 12 लोगों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

नीतीश कुमार ने घटना पर गहरी शोक व्यक्त की

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से जान गंवाने वालों को लेकर गहरी शोक संवेदना व्यक्‍त की और कहा, आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं.

अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये.

Also Read: बिहार में कोरोना विस्फोट, पटना में 235 समेत सूबे में 749 नये कोरोना संक्रमित मिले, भागलपुर व अररिया में एक-एक मौत से आंकड़ा पहुंचा 100
खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें : मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. मुख्‍यमंत्री ने कहा, खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

बिहार के 6 जिलों में वज्रपात से 12 लोगों की मौत

बिहार में वज्रपात से बेगूसराय में 7, भागलपुर में 1, मुंगेर में 1, कैमूर में 1, जमुई में 1 एवं गया में 1 व्यक्ति की मौत हो गयी. इससे पहले भी राज्‍य में कई लोग वज्रपात से अपनी जान गवां चुके हैं.

Also Read: Lockdown in Patna: पटना जिले में फिर 10 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन, खुली रहेंगी जरूरी सामान की दुकानें

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें