डूबने से उत्तर बिहार में 10 व खगड़िया में दो की मौत

उत्तर बिहार में सोमवार को बाढ़ के पानी में डूबने से 10 व खगड़िया में दो लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2020 9:50 AM

लखनऊ : उत्तर बिहार में सोमवार को बाढ़ के पानी में डूबने से 10 व खगड़िया में दो लोगों की मौत हो गयी. सीतामढ़ी के चार, मधुबनी के तीन, समस्तीपुर के दो व मुजफ्फरपुर के एक की जान गयी. सीतामढ़ी में बेलसंड नपं वार्ड नंबर-4 के बसौल गांव निवासी शिवजी चौधरी व सिरोपट्टी गांव निवासी नीरज कुमार की डूबने से मौत हो गयी. इसके अलावा बाजपट्टी के संढवारा गांव निवासी कामेश ठाकुर व सुरसंड के छोटा मेघपुर गांव निवासी मुसाफिर मांझी व समस्तीपुर के बिथान में करेह नदी में डूबने दो भाइयों करांची पंचायत के मनोरवा खैरा गांव के सिराजुद्दीन व मो नसीरुद्दीन की मौत हो गयी.

मधुबनी के हरलाखी व खजौली में डूबने से एक किशोर व वृद्ध की मौत हो गयी. उधर मुजफ्फरपुर के सरैया में बाढ़ के पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. इधर, खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघौन गांव से पूरब थलहा मोड़ के पास सोमवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गयी. इनकी पहचान मुंगेर जिले के सबदलपुर गांव निवासी 12 वर्षीया अंकिता कुमारी एवं छह वर्षीय रूस्तम कुमार के रूप में की गयी है.

Next Article

Exit mobile version