पटना : बिहार की 12 पंचायतें, पंचायत समितियां और जिला पर्षद ने राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया है. इनमें सात पंचायत्, चार पंचायत समितियां और एक जिला पर्षद शामिल हैं.पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि जिन पंचायतों को राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, उनमें नानाजी देशमुख राष्ट्रीय ग्राम गौरव सम्मान समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड की मोथीपुर पंचायत को दिया गया है. औरंगाबाद जिले की कुटुंबा पंचायत को बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार मिला है.
दरभंगा जिले की केवटी पंचायत को ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार दिया गया है. औरंगाबाद जिला पर्षद, पटना जिले की मसौढ़ी पंचायत समिति, रोहतास जिले की अकोढ़ीगोला पंचायत समिति, औरंगाबाद जिले की कुटुंबा पंचायत समिति व रफीगंज पंचायत समिति को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार से नवाजा गया है. इसी प्रकार से भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड की दावा पंचायत, दरभंगा जिले के सिंहवारा प्रखंड की रामपुर पंचायत, औरंगाबाद जिले की मदनपुर पंचायत, और मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड की भरथीपुर पंचायत को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार दिया गया है.