बिहार में हर दिन 12 मरीज हो रहे हैं कोरोना से ठीक, राज्य में अब तक 45 फीसदी संक्रमित हुए ठीक
बिहार में एक तरफ जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी हर दिन इजाफा हो रहा है. बिहार में हर रोज लगभग 12 कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं.
पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है पर राज्य में में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. शुक्रवार को राज्य के में 6 नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है, जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 556 हो गयी है. इधर, पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होनेवाले अब तक 246 स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं.
#BiharFightsCorona main statistics at a glance. covid +ve cases-550
death-5
discharged/cured-246
active cases is 299
male-64% :female-36%
asymptomatic-445:symptomatic-59:rest being determined pic.twitter.com/GwiwhL1ReC— Sanjay Kumar (@sanjayjavin) May 7, 2020
बिहार में एक तरफ जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी हर दिन इजाफा हो रहा है. बिहार में हर रोज लगभग 12 कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. बिहार के स्वास्थ्य प्रधान सचिव संजय कुमार द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 246 कोरोना मरीज ठीक हो गये है., लगभग हर दिन औसतन 12 मरीज ठीक हो रहे हैं. फिलहाल राज्य में अभी 304 एक्टिव केस हैं.
वहीं बिहार में कोरोना की रफ्तार भी धीमी होती जा रही है. प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार पिछले तीन सप्ताह के मरीजों का तुलनात्मक रूप से देखा जाये तो इसके दोगुना होने का अंतराल बढ़ा है. उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक यानि सात दिनों में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हुई है. 15 अप्रैल को राज्य में संक्रमित रोगियों की संख्या 72 थी जो 22 अप्रैल को बढ़कर 143 हो गयी. इसी प्रकार 22 अप्रैल को राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 143 थी जो 26 अप्रैल तक बढ़कर 277 तक पहुंची. इधर 26 अप्रैल को राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 277 थी जिसके दोगुना होने में नौ दिनों का समय लगा.
बता दें कि बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नये मामलों के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़ कर 556 हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक, समस्तीपुर जिले में छह कोरोना वायरस संक्रमण मामले की पुष्टि हुई है. इनमें हसनपुर के 35 वर्षीय और 57 वर्षीय पुरुष के अलावा रोसड़ा के क्रमश: 50, 39, 50 और 35 वर्ष के पुरुष शामिल हैं. इस महामारी का प्रसार राज्य के 33 जिलों तक हो चुका है. केवल पांच जिले ही इसकी जद से दूर हैं.