12 लोगों से 24.58 लाख की ठगी

साइबर बदमाशों ने 12 लोगों से 24.58 लाख रुपये की ठगी कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 12:59 AM

संवाददाता, पटना

साइबर बदमाशों ने 12 लोगों से 24.58 लाख रुपये की ठगी कर ली है. इस संबंध में लोगों ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. किसी को बिजली कटने, तो किसी को शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर ठगी की है.

वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर की 10.15 लाख की ठगी : बाइपास रोड निवासी आदित्य आनंद को साइबर बदमाशों ने वर्क फ्रॉम होम का झांसा दिया और 10.15 लाख रुपये की ठगी कर ली. उन्हें गूगल पर रेटिंग देने पर 40 रुपये देने का आश्वासन दिया गया था. फुलवारीशरीफ के मो अशफाक को शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा का झांसा देकर 5.40 लाख की ठगी कर ली.

विदेशी महिला ने कर ली 1.53 लाख की ठगी : शहबाजपुर निवासी अवध बिहारी यादव को फेसबुक पर विदेशी महिला मारिया जेम्स ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. उसे अवध बिहारी ने स्वीकार कर लिया और फिर बात होने लगी. महिला ने खुद को शिप का कैप्टन बताया और कहा कि वह भारत आना चाहती है. इस दौरान उनका नंबर भी ले लिया. अवध बिहारी को फोन कर किसी ने बताया कि वह मुंबई एयरपोर्ट का अधिकारी है. दोस्त के पास पर्याप्त कागजात नहीं हैं. साथ ही 50 हजार पाउंड का चेक भी मिला है. इसके बाद मदद के नाम पर 1.53 लाख की ठगी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version