Loading election data...

कैंपस : इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13,675 सीटें पर 12 हजार ही प्राप्त हुए आवेदन, मेरिट लिस्ट जारी

राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 7:41 PM

-सत्र 2023 में इंजीनियरिंग कॉलेजों की 13675 सीटों में 5733 पर ही हो पाया था एडमिशन

– पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ) ग्रुप के 21 हजार अभ्यर्थियों ने किया है आवेदनसंवाददाता, पटना

राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. मेरिट लिस्ट बीसीइसीइबी के वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इस बार भी राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटों से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं. सत्र 2024-25 में एडमिशन के लिए 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों के 13,675 सीटें पर एडमिशन होना है. लेकिन इसके लिए करीब 12 हजार आवेदन ही प्राप्त हुए हैं. जेइइ मेन में शामिल स्टूडेंट्स राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं. वहीं, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) की ओर से आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में पीसीएम ग्रुप (जो जेइइ में शामिल नहीं हुए हैं ) वाले भी स्टूडेंट्स बची हुई सीटों पर एडमिशन लेते हैं. इस बार 21 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन दिया है, लेकिन इससे काफी कम एडमिशन इंजीनियरिंग कॉलेजों में ले पाते हैं. पहले जेइइ मेन में शामिल स्टूडेंट्स का एडमिशन होता है. दो चरणों के बाद बची हुई सीटों पर बीसीइसीइबी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर इच्छुक स्टूडेंट्स का इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन होता है. इस बार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) 2024 में पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ) ग्रुप के 21 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

पिछले साल सात हजार से अधिक सीटें रह गयी थीं खाली:

सत्र 2023 में राज्य के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13675 सीटों पर एडमिशन होना था, लेकिन मात्र 5733 सीटों पर ही एडमिशन हो सका है. सेकेंड राउंड समाप्त होने के बाद 7942 सीटें रिक्त रह गयी थीं. जबकि सत्र 2023-24 में 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 2810 सीटें बढ़ायी गयी थीं.

खाली सीटों पर मेरिट लिस्ट पर होता है एडमिशन

बीबीइसीइबी के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेजों में खाली बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) 2024 की संयुक्त मेरिट लिस्ट के आधार पर पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ) ग्रुप के अभ्यर्थियों से भी भरा जाता है, लेकिन उसके द्वारा काफी कम स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन ले पाते हैं. पीसीएम ग्रुप से मेधा सह विकल्प के अनुसार ऑनलाइन काउंसेलिंग करायी जाती है. दो राउंड में जेइइ मेन के स्कोर के आधार पर एडमिशन होता है. दो राउंड के बाद बची हुई सीटों के लिए बीसीइसीइ 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स से च्वाइस मांगी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version