राहुल गांधी के पदचिह्नों पर चल रहे हैं तेजस्वी ,बीच-बीच में विदेश जाते रहते हैं संवाददाता,पटना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार भाजपा ने पिछले छह से सात दिनों में फॉर्म भरकर 12 से 13 लाख लोगों को सदस्य बनाया है. मिस्ड कॉल कर सदस्य बनने वालों की संख्या काफी अधिक है. सदस्य बनाने को लेकर कोई लक्ष्य तय नहीं की गयी है,अधिक- से -अधिक लोग सदस्य बनाए जाएंगे, यही लक्ष्य है और यही प्रयास है.डॉ जायसवाल सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक बयान को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि विपक्ष के नेता की सच्चाई क्या है,सभी जानते हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितने पढ़े हैं, यह देश की जनता जानती है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने से पहले विपक्ष के नेता को ज्ञानवर्धन करना चाहिए.डॉ जायसवाल ने कहा कि विपक्ष के नेता का ग्राफ गिरता जा रहा है. अब उनको भी लगने लगा है कि उनके परिवार से जनता का मोह-माया अब समाप्त होने लगा है.वे नेता कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के पदचिह्नों पर चल रहे हैं. जैसे राहुल गांधी बीच-बीच में विदेश की सैर करने लगते हैं और उसके बाद देश लौटते हैं, उसी तरह बिहार के नेता प्रतिपक्ष भी विदेश की सैर पर निकलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जब विधानसभा सत्र चलता है तब वे जनता की आवाज उठाने के बजाय गायब हो जाते हैं. जब बिहार में बाढ़ आती है तब भी वे विदेश चले जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है