पटना : बंद रहीं मंडियां, दिया धरना

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी रोड महाराजगंज स्थित महापौर सीता साहु के आवास पर 24 अगस्त की रात हुई फायरिंग व गाली-गलौज के मामले में हमलावर की गिरफ्तारी की मांग व महापौर की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर गुरुवार को व्यापारियों की ओर से महाराजगंज,गुलजारबाग व जल्ला मंडी को मंडी को बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 1:13 AM
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी रोड महाराजगंज स्थित महापौर सीता साहु के आवास पर 24 अगस्त की रात हुई फायरिंग व गाली-गलौज के मामले में हमलावर की गिरफ्तारी की मांग व महापौर की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर गुरुवार को व्यापारियों की ओर से महाराजगंज,गुलजारबाग व जल्ला मंडी को मंडी को बंद रखकर जनाक्रोश धरना दिया गया.बंदी के कारण करीब 25 लाख रुपये का कारोबार नहीं हुआ.
महाराजगंज खाद्यान्न व्यवसायी संघ, लघु उद्योग समिति गुलजारबाग व जल्ला व्यवसायी संघ जल्ला रोड की ओर से संयुक्त तौर पर आहूत मंडी बंद व धरना में शामिल व्यापारियों ने शहर में बढ़ रहे अपराध, गेसिंग कूपन के धंधे व शराब की बिक्री पर रोक लगाने, महापौर सीता साहू के घर पर गाली-गलौज व फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार करने व महापौर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठायी.
मंडी को बंद रखने के उपरांत मीना बाजार में आयोजित धरना को महापौर सीता साहु, खाद्यान्न व्यवसायी संघ के सचिव शिशिर कुमार, अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता आदि ने संबोधित किया. इन लोगों ने कहा कि आंदोलन के बाद भी पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं हुई, तो संघर्ष तेज किया जायेगा.
दरअसल मामला यह है कि महापौर के आवास पर 24 अगस्त की रात 11 बजे अतिक्रमण हटाने के अभियान से नाराज लोगों ने गाली-गलौज कर फायरिंग की थी.
इस मामले में महापौर सीता साहु ने आलमगंज थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसमें महापौर ने मीना बाजार गली निवासी अरुण कुमार व बड़ी पटनदेवी रोड निवासी छोटन गोप वदिव्य सुंदरम को आरोपित किया है. दर्ज शिकायत में महापौर ने कहा है कि अरुण कुमार ने पिस्तौल लहराते हुए फायरिंग की थी.
इन लोगों ने जान मारने की धमकी भी दी थी. इस सारे कांड का साजिश दिव्य सुंदरम ने रची है. हालांकि, आलमगंज थाने की पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपित छोटन गोप ने गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. जहां से उसे जमानत मिल गयी थी. व्यापारी मामले में अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने व महापौर को सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version