बिहटा : आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग को लेकर जाम
बिहटा : गुरुवार को जातिगत आरक्षण के विरोध में बिहटा स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम और आनंदपुर के पास सवर्ण समाज के युवाओं रोड जाम कर नारेबाजी की.वहीं, प्रदर्शन कर रहे युवा भूमिहार ने मांग की सर्वप्रथम राष्ट्रीय सवर्ण आयोग का गठन किया जाये और आरक्षण को जातिगत न करके आर्थिक आधार पर या पूर्णत: आरक्षण […]
बिहटा : गुरुवार को जातिगत आरक्षण के विरोध में बिहटा स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम और आनंदपुर के पास सवर्ण समाज के युवाओं रोड जाम कर नारेबाजी की.वहीं, प्रदर्शन कर रहे युवा भूमिहार ने मांग की सर्वप्रथम राष्ट्रीय सवर्ण आयोग का गठन किया जाये और आरक्षण को जातिगत न करके आर्थिक आधार पर या पूर्णत: आरक्षण समाप्त कर सभी को एक समान किया जाये. आरक्षण दीमक का काम कर रहा है. दयालपुर दौलतपुर पंचायत के उपमुखिया गुड्डू कुमार सिंह, बिहटा पंचायत समिति के कुश कुमार चितरंजन सिंह, विकास कुमार, झुनू सिंह, शशि शेखर कुमार आदि मौजूद थे.
खुसरूपुर.भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के निर्देश पर प्रखंड के बैकठपुर नीम तल में मंच के लोगों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार की सुबह 6 बजे से 10बजे तक चार घंटे पटना-बख्तियारपुर पुरानी एनएच तरह जाम कर कर दिया . मौके पर मंच के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार , खुसरूपुर प्रखंड अध्यक्ष रंजन कुमार, चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, राकेश कुमार, प्रभाकर कुमार, बलराम सिंह, मुकेश कुमार, सुनील सिंह आदि मौजूद थे.
मोकामा. एससी/ एसटी एक्ट के खिलाफ मोकामा में युवाओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. नगर पर्षद के सिखारीचक में टायर जलाकर आगजनी की गयी. जिसको लेकर मुख्य सड़क पर तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा. युवाओं का नेतृत्व भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के सदस्य कर रहे थे.
बाढ़. बाढ़ के भुवनेश्वरी चौक के पास दर्जनों छात्रों ने आरक्षण नीति के विरोध में हाईवे को गुरुवार की सुबह को जाम कर दिया .इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया . इस कारण एक घंटे तक यातायात बाधित रहा