गोविंद मित्रा रोड में छापेमारी
पटना : प्रदेश की बड़ी दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड में सात लाख की नकली दवाएं जब्त की गयी हैं. गुरुवार को औषधि विभाग ने छापेमारी कर इस मामले में कार्रवाई की है. सभी दवाएं पटना से लेकर पूरे बिहार के जिलों में सप्लाई की जा रही थीं. पीरबहोर थाने में इसको लेकर एफआईआर दर्ज की गयी है.
औषधि विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर विश्वजीत दास गुप्ता की देखरेख छापेमारी की गयी. विश्वजीत ने बताया कि दवा कंपनी की शिकायत मिली की गोविंद मित्रा रोड स्थित संकट मोचन मंदिर में नकली दवाओं का धंधा चल रहा था. नकली एंटीबायोटिक दवाओं की सप्लाई की जा रही है. शिकायत के बाद छापेमारी हुई तो मामले का खुलासा हुआ. इस दवा का प्रयोग हृदय रोग, गैस, सूजन, लूज मोशन आदि रोगों में प्रयोग होता है.
नीचे दुकान, ऊपर अवैध गोदाम
छापेमारी के दौरान संतोष लाल नाम के एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने संतोष को जेल भेज दिया है. संतोष ने बताया कि वह एक बड़ी दवा कंपनी के हॉकर से नकली एंटीबायोटिक दवा खरीदता था.
इस दवा की सप्लाई वह पटना के अलावा पूरे बिहार में करता था. औषधि विभाग के इंस्पेक्टर विश्वजीत दास ने कहा कि संतोष एक बिल्डिंग में दवा दुकान और गोदाम दोनों ही चलाता था. ग्राउंड फ्लोर पर दुकान का लाइसेंस था लेकिन फर्स्ट फ्लोर पर संचालित गोदाम बिना लाइसेंस के चल रहा था.