पटना : गायघाट में हंगामा
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट में अतिक्रमण हटाने के दरम्यान महात्मा गांधी सेतु पुल के नीचे बने एक दर्जन से भी अधिक झोंपड़ियों को तोड़ दिया गया. इससे नाराज झोंपड़ी में रहने वाले लोगों ने विरोध व हंगामा करते हुए सड़क जाम की चेष्टा की. हालांकि, पुलिसकर्मियोंने सड़क जाम की चेष्टा कर […]
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट में अतिक्रमण हटाने के दरम्यान महात्मा गांधी सेतु पुल के नीचे बने एक दर्जन से भी अधिक झोंपड़ियों को तोड़ दिया गया. इससे नाराज झोंपड़ी में रहने वाले लोगों ने विरोध व हंगामा करते हुए सड़क जाम की चेष्टा की. हालांकि, पुलिसकर्मियोंने सड़क जाम की चेष्टा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. जिला व निगम प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के चलाये गये अभियान के तहत गायघाट से आंबेडकर गोलंबर के बीच अभियान चलाया गया.
बैठक में जिलाधिकारी को बुडको के परियोजना निदेशक ने बताया कि शहर के 57 जगहों पर सीसीटीवी एवं ट्रैफिक पोस्ट है. 22जगहों पर और ट्रैफिक पोस्ट के साथ सीसीटीवी लगाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक बुडको को निर्देश दिया कि ट्रैफिक पोस्ट एवं सीसीटीवी को सही ढंग से लगाया जाये, ताकि यातायात संचालन में सुगमता हो सके.
गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान दो लाख 90 हजार जुर्माना वसूला गया. इस दौरान राजवंशी नगर वार्ड 14, 17 एवं 19 में, हथुआ मार्केट से मछुआ टोली तक. गाय घाट गाँधी सेतु के नीचे व मीठापुर बस स्टैण्ड से अतिक्रमण हटाया गया. जिलाधिकारी ने पांच सितंबर पर पूरे जोर शोर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के निर्देश दिये.