पटना : ईपीएफओ का सर्वर डाउन पेंशनधारी रहे परेशान
पटना : क्षेत्रीय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े पेंशनधारियों को गुरुवार को सर्वर ठप रहने के कारण बिना काम कराये निराश लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन लगभग सौ से अधिक ईपीएफओ सदस्य विभिन्न काम से क्षेत्रीय कार्यालय आते हैं. लेकिन, सर्वर डाउन होने के कारण गुरुवार को ऑनलाइन का काम पूरी तरह ठप […]
पटना : क्षेत्रीय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े पेंशनधारियों को गुरुवार को सर्वर ठप रहने के कारण बिना काम कराये निराश लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन लगभग सौ से अधिक ईपीएफओ सदस्य विभिन्न काम से क्षेत्रीय कार्यालय आते हैं. लेकिन, सर्वर डाउन होने के कारण गुरुवार को ऑनलाइन का काम पूरी तरह ठप रहा.
इससे सबसे अधिक परेशानी दूर-दराज से आनेवाले पेंशनधारियों को उठाना पड़ा. पेंशनधारियों के खाते को जब आधार से लिंक किया जा रहा था, तो मोबाइल पर ओटीपी आ रहा था. लेकिन, जब उसे आधार नंबर से जोड़ा जा रहा था तो लिंक ही नहीं हो पा रहा था.
इसके कारण गुरुवार को एक भी ऑनलाइन काम नहीं हो सका. केंद्रीय सर्वर में ही कुछ तकनीकी खराबी आ गयी है. गड़बड़ी को सुधारने में टीम लगी हुई है. वहीं, दूसरी ओर कर्मचारियों की मानें तो अब सोमवार से ही ऑनलाइन काम शुरू हो पायेगा.