बीएसएससी : सिटी मैनेजर पद के लिए परीक्षा कल, डाउनलोडेड एडमिट कार्ड ही परीक्षा में होगा मान्य

परीक्षा एक पाली में दोपहर 2:00 से शाम 4:15 बजे तक होगी वेबसाइट से डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड ही परीक्षा में मान्य होगा पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की ओर से सिटी मैनेजर पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन एक सितंबर को किया जायेगा. आयोग की अधिसूचना के अनुसार परीक्षा एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 7:44 AM
परीक्षा एक पाली में दोपहर 2:00 से शाम 4:15 बजे तक होगी
वेबसाइट से डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड ही परीक्षा में मान्य होगा
पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की ओर से सिटी मैनेजर पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन एक सितंबर को किया जायेगा. आयोग की अधिसूचना के अनुसार परीक्षा एक पाली में दोपहर 2:00 से शाम 4:15 बजे तक होगी. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड 21 से 30 अगस्त तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया था.
आयोग की ओर से बताया गया है कि अभ्यर्थी एडमिट कार्ड में उल्लेखित निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित तिथि को परीक्षा केंद्र में समय से उपस्थित होंगे. अभ्यर्थियों को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है. आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड ही परीक्षा में मान्य होगा.
किसी अन्य स्रोत से प्राप्त किया गया एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगा. जिन अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी थी, उनके लिए 21 से 30 अगस्त के बीच तिथि तय की गयी थी. इस दौरान वे परीक्षा शुल्क जमा करने के साक्ष्य के साथ आवेदन कर आयोग कार्यालय में बने काउंटर से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते थे.

Next Article

Exit mobile version