14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैदराबाद व सिकंदराबाद के लिए चलती रहेंगी स्पेशल ट्रेनें, परिचालन अवधि का मार्च तक होगा विस्तार

पटना : यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 07005/07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल, ट्रेन संख्या 07007/08 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल, ट्रेन संख्या 07009/10 सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल और ट्रेन संख्या 07091/92 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन चलाया गया. इन ट्रेनों की अवधि खत्म हो रही है. लेकिन, यात्रियों की मांग पर पूर्व मध्य रेल ने इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि बढ़ाने […]

पटना : यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 07005/07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल, ट्रेन संख्या 07007/08 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल, ट्रेन संख्या 07009/10 सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल और ट्रेन संख्या 07091/92 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन चलाया गया. इन ट्रेनों की अवधि खत्म हो रही है. लेकिन, यात्रियों की मांग पर पूर्व मध्य रेल ने इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है.
07005/07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल : ट्रेन संख्या 07005/07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल का परिचालन 28 अक्तूबर तक निर्धारित किया गया था, जो अब तीन मार्च 2019 तक करने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन संख्या 07005 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल 28 फरवरी तक प्रत्येक गुरूवार को हैदराबाद से रात्रि 9:30 बजे चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल तीन मार्च तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से रात्रि 1:30 बजे चलेगी.
07007/08 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल: ट्रेन संख्या 07007/08 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो नवंबर तक निर्धारित किया गया था. इस ट्रेन के परिचालन एक मार्च 2019 तक किया गया है.
ट्रेन संख्या 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल 26 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को सिकंदराबाद से रात्रि 10:00 बजे चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल एक मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को दरभंगा से सुबह 5:00 बजे चलेगी.
07009/10 सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल : ट्रेन संख्या 07009/10 सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 नवंबर तक निर्धारित किया गया था. अब इस ट्रेन के परिचालन 27 फरवरी तक बढ़ाया गया है.
ट्रेन संख्या 07009 सिकंदराबाद-बरौनी स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी तक प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद से रात्रि 10:00 बजे चलेगी. वहीं, वहीं, ट्रेन संख्या 07010 बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को बरौनी से सुबह 7:10 बजे चलेगी.
07091/92 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल: ट्रेन संख्या 07091/92 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 नवंबर तक निर्धारित किया गया था, जिसे एक मार्च तक परिचालन बढ़ाया गया है.
ट्रेन संख्या 07091 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 26 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को सिकंदराबाद से रात्रि 9:40 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 07092 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन एक मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से दिन के 12:45 बजे खुलेगी.
राजेंद्र नगर-बांका एक्सप्रेस में जोड़े गये स्थायी डिब्बे
पटना : रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने राजेंद्र नगर टर्मिनल और बांका के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 13242/13241 में स्थायी रूप से थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल के एक-एक डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया है. राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली ट्रेन में दो सितंबर और बांका से खुलने वाली ट्रेन में तीन सितंबर से अतिरिक्त डिब्बे जोड़ कर चलेगी.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि राजेंद्र नगर-बांका एक्सप्रेस में जनरल के 10 डिब्बे से बढ़ा कर 11, स्लीपर डिब्बे के दो से बढ़ा कर तीन और थर्ड एसी के एक डिब्बे से बढ़ा कर दो डिब्बा किया गया है, ताकि यात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें