पटना : सीट बंटवारे पर नहीं हुआ है औपचारिक फैसला: सुशील कुमार मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर जानकारी दी है कि एनडीए में 2019 के चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर कोई औपचारिक फैसला नहीं हुआ है. इस मुद्दे पर घटक दलों के बीच कोई विवाद भी नहीं है. हमारे सामने केवल सभी 40 सीटें जीतने का लक्ष्य है. सभी घटक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 8:08 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर जानकारी दी है कि एनडीए में 2019 के चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर कोई औपचारिक फैसला नहीं हुआ है. इस मुद्दे पर घटक दलों के बीच कोई विवाद भी नहीं है.
हमारे सामने केवल सभी 40 सीटें जीतने का लक्ष्य है. सभी घटक इसी उद्देश्य पर काम कर रहे हैं. चिड़ियां की आंख देखने वालों को और कुछ नजर नहीं आता.
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता के मुकाबले 17 पार्टियों के पास इस पद के योग्य कोई प्रत्याशी नहीं है. वहीं लालू प्रसाद दावा कर रहे हैं कि चुनाव के बाद विपक्ष पांच मिनट में अगला पीएम तय कर लेगा. उन्होंने पांच मिनट में राबड़ी देवी को सीएम बनाने का जो फैसला किया था, उसका परिणाम बिहार की पीढ़ियां भुगत रही हैं.
अपने तीसरे ट्वीट में मोदी ने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा है कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए नोटबंदी का वे विरोध कर रहे थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा फैसला कर 2016 में नोटबंदी लागू की. इससे 18 लाख बैंक खाते जांच के दायरे में आये. पांच लाख से ज्यादा मुखौटा कंपनियों पर ताला लगा और राजस्व संग्रह में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. विपक्ष को नोटबंदी के फायदे नहीं दिखते.

Next Article

Exit mobile version