22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आसरा शेल्टर होम्स से सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर दो संवासिनें निकल भागीं

पटना : राजीव नगर स्थित आसरा शेल्टर होम्स एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. गुरुवार की सुबह दो संवासिन सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर निकल भागी. इस बात की जानकारी आसरा शेल्टर होम्स की अधीक्षिका व अन्य संवासिनों को साढ़े नौ बजे सुबह में तब हुई जब तमाम संवासिनों की गिनती शुरू हुई. […]

पटना : राजीव नगर स्थित आसरा शेल्टर होम्स एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. गुरुवार की सुबह दो संवासिन सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर निकल भागी. इस बात की जानकारी आसरा शेल्टर होम्स की अधीक्षिका व अन्य संवासिनों को साढ़े नौ बजे सुबह में तब हुई जब तमाम संवासिनों की गिनती शुरू हुई. इसमें दो संवासिनों को शेल्टर होम्स में नहीं पाया गया.
इसके बाद 12 बजे अधीक्षिका डेजी ने राजीव नगर थाने को जानकारी दी और बताया कि दोनों संवासिनी वहां से निकल गयी हैं. इसके बाद सिटी एसपी के साथ ही राजीव नगर थाने की पुलिस शेल्टर होम्स में पहुंची और छानबीन की. हालांकि किसी ने उन दोनों के भागने के क्रम में देखने की पुष्टि नहीं की.
सभी का कहना था कि वे लोग सो रही थी और सुबह से ही दोनों को उन लोगों ने नहीं देखा था. इससे यह प्रतीत होता है कि अहले सुबह ही दोनों वहां से निकल गयी. इधर,अधीक्षिका के बयान के आधार पर राजीव नगर थाने में संवासिनों के भागने का मामला दर्ज कर लिया गया है.
इलाज में लापरवाही के कारण दो संवासिनों की हो चुकी है मौत
यह पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व भी शेल्टर होम्स से दो बार में चार संवासिन भाग चुकी है. लेकिन भागने की बात उस समय दब गयी थी. संवासिनों के भागने की जानकारी तब हुई थी जब इलाज में लापरवाही के कारण शेल्टर होम्स में दो संवासिनों की मौत के बाद प्रशासन ने अपनी जांच शुरू की थी. फिलहाल दो संवासिनों की मौत के मामले में आसरा होम्स की मनीषा दयाल व चिरंतन जेल में बंद है और उक्त केस में पुलिस जांच कर रही है.
क्या कहते हैं जिलाधिकारी
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि दो संवासिनों के गुमशुदा होने की जानकारी मिली हे. पूरे मामले की जांच करायी जा रही है. दोनों को खोजने के लिए पब्लिक प्लेस के साथ हर जगह पर खोजबीन करायी जा रही है. इस संबंध में संबंधित विभाग व पुलिस को जांच करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही दोनों संवासिनों की मानसिक स्थिति की रिपोर्ट मांगी गयी है. शेल्टर होम्स के केयरटेकर के स्तर पर क्या लापरवाही हुई है, इसकी जांच की जा रही है.
बालकोनी से बगल की छत पर पहुंच निकल गयीं बाहर
जांच के क्रम में यह पाया गया कि शेल्टर होम्स के सेकेंड फ्लोर पर किचेन खुला हुआ था. जबकि किचन प्रतिदिन बंद कर दिया जाता है. संभवत: दोनों संवासिन अपने कमरे से किचेन में पहुंची और उसका दरवाजा खोल कर बालकोनी में पहुंच गयी. इसके बाद बगल के मकान की छत पर चढ़ कर उसकी सीढ़ियों से नीचे उतर गयी. शेल्टर होम्स से बाहर निकलने का यह ही एकमात्र रास्ता है. क्योंकि मेन गेट पर सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें