पटना : तेजस्वी को कोर्ट में काली कमाई का ब्योरा देना होगा : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी प्रसाद यादव को अब कोर्ट में अपनी काली कमाई का सच के साथ ब्योरा देना होगा. 29 साल की उम्र में उन्होंने कैसे 15 हजार करोड़ की अवैध संपत्ति बनायी. कहीं ऐसा न हो कि वह अदालत में पूछे गये सवालों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 8:27 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी प्रसाद यादव को अब कोर्ट में अपनी काली कमाई का सच के साथ ब्योरा देना होगा. 29 साल की उम्र में उन्होंने कैसे 15 हजार करोड़ की अवैध संपत्ति बनायी.
कहीं ऐसा न हो कि वह अदालत में पूछे गये सवालों का उल्टा-पुल्टा जवाब दें. ऐसी स्थिति में लेना का देना पड़ जायेगा. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी को अपनी बेनामी संपत्ति का पूरा हिसाब रखना होगा.
उनको अपनी फर्जी कंपनियों का नाम, बेनामी संपत्ति का पूरा हिसाब, काली कमाई और सत्ता के दुरुपयोग की पूरी जानकारी देनी होगी. तेजस्वी खुद पर लगे दाग को कब तक छिपाकर अपने को बेदाग कहेंगे. अब तो भ्रष्टाचार के दलदल से निकलना भी मुश्किल हो गया है.
कोर्ट में तो यह बताना होगा आपने 29 साल की उम्र में कौन सा ऐसा उद्योग लगा लिया, धंधा कर लिया या नौकरी कर ली कि अरबों-खरबों की कमाई हो गयी. आखिर ऐसी कौन सी तरकीब जुटाई कि इतने अमीर हो गये. बिहार में तेजस्वी की उम्र में कोई भी युवा इतनी कमाई नहीं कर पाया होगा.

Next Article

Exit mobile version