मुंगेर : मुंगेर पुलिस के टाइगर मोबाइल की टीम ने जमालपुर के जुबली वेल चौक पर बुधवार की देर शाम अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा बरामद किया. पुलिस ने तीन अत्याधुनिक एके 47, 30 मैगजीन, सात एके 47 की पिस्टल सहित अन्य उपकरण बरामद किये. इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी तस्कर मो वहाब के पुत्र मो इमरान आलम को गिरफ्तार किया गया.
वह इन हथियारों को बैग में लेकर मुंगेर जा रहा था. हथियार मध्यप्रदेश के जबलपुर से तस्करी कर मुंगेर लाया जा रहा था. गिरफ्तार इमरान ने कबूल किया कि वह अबतक चार एके-47 मुंगेर में खपा चुका है. एसपी बाबू राम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाहर से हथियार तस्करी कर जमालपुर मंगवाया गया है जिसकी डिलिवरी जमालपुर जुबली वेल के आसपास होनी है. एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
जुबली वेल चौक पर संदेह के आधार पर एक युवक को रोका गया और जब उसके बैग की तलाशी ली गयी तो पुलिस के होश उड़ गये. बैग में कपड़ों के बीच एके-47 सहित अन्य उपकरण बरामद किये गये. एसपी ने बताया कि हथियार स्थानीय अपराधियों को आपूर्ति होना था. हथियार कहां से लाया गया था इसकी गहन जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि मो इमरान पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. मुंगेर पुलिस अब उनलोगों की तलाश कर रही जिसे यह हथियार आपूर्ति किया जाना था. माना जा रहा है कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी ने इन हथियारों को मंगाया था.