IRCTC SCAM : राबड़ी-तेजस्वी समेत सभी आरोपितों को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर मिली जमानत
नयी दिल्ली / पटना : आईआरसीटीसी के दो होटलों के टेंडर मामले को लेकर कानूनी कार्यवाही का सामना कर रहे बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत सभी आरोपितों को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर पटियाला कोर्ट ने जमानत दे दी है. वहीं, चारा घोटाला मामले में […]
नयी दिल्ली / पटना : आईआरसीटीसी के दो होटलों के टेंडर मामले को लेकर कानूनी कार्यवाही का सामना कर रहे बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत सभी आरोपितों को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर पटियाला कोर्ट ने जमानत दे दी है. वहीं, चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू यादव के उपस्थित नहीं होने पर प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया गया है.
IRCTC scam case: Delhi's Patiala House Court grants bail to all accused including former Bihar CM Rabri Devi & RJD leader Tejashwi Yadav. All have to furnish a personal bond & surety amount of Rs 1 lakh each. https://t.co/xf7L1PyJYR
— ANI (@ANI) August 31, 2018
IRCTC scam case: Delhi's Patiala House Court issues production warrant against Lalu Prasad Yadav for 6th October pic.twitter.com/SC0iLkLnfy
— ANI (@ANI) August 31, 2018
इससे पहले, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के समक्ष शुक्रवार को तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी पेश हुए. आईआरसीटीसी टेंडर घोटाले में सीबीआई ने लालू, राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने साल 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए एक निजी कंपनी को अवैध तरीके से भुवनेश्वर और रांची में दो होटल चलाने का ठेका दिया. उस ठेके के बदले में पटना के सगुना मोड़ इलाके में कंपनी से तीन एकड़ जमीन ली. मालूम हो कि दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के लिए राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव बुधवार को ही दिल्ली पहुंच गये थे. वह लालू प्रसाद यादव के रांची रवाना होने से पहले की फ्लाइट से ही दिल्ली रवाना हो गये थे.
Delhi: Former Bihar CM Rabri Devi & RJD leader Tejashwi Yadav arrive at Patiala House court, to appear in connection with the Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) scam case. pic.twitter.com/eBFFH6xzxZ
— ANI (@ANI) August 31, 2018
क्या है ईडी का आरोप
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का आरोप है कि ओड़िशा स्थित पुरी और झारखंड स्थित रांची के रेलवे के दो होटलों को रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव और आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने पद का दुरुपयोग करते हुए मे. सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड को ठेका दे दिया था. होटल का ठेका दिये जाने के एवज में कंपनी से तीन एकड़ जमीन ली गयी. यह जमीन फरवरी 2005 में राजद सांसद पीसी गुप्ता के परिवार के स्वामित्ववाली कंपनी मेसर्स डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को सर्किल दरों से काफी कम दर पर दी गयी. बाद में कंपनी ने राबड़ी देवी और तेजस्वी को यह जमीन ट्रांसफर कर दी.