16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC SCAM : राबड़ी-तेजस्वी यादव को जमानत मिलने के बाद राजद-जदयू नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू

पटना : रेलवे टेंडर घोटाला मामले में राजद नेताओं राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत सभी आरोपितों को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिलने पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. राजद खेमे में खुशियां मनायी जा रही है, वहीं विरोधियों ने हमला कर उन्हें […]

पटना : रेलवे टेंडर घोटाला मामले में राजद नेताओं राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत सभी आरोपितों को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिलने पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. राजद खेमे में खुशियां मनायी जा रही है, वहीं विरोधियों ने हमला कर उन्हें नसीहत दी है.

रेलवे टेंडर घोटाला मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राजद नेताओं राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत सभी आरोपितों को राहत दी है. अदालत ने एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर सभी आरोपितों को जमानत दे दी है. राजद नेताओं राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को जमानत मिलने के बाद राजद परिवार में खुशियां मनायी जा रही हैं. इस मौके पर पार्टी के विधायक व प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि ‘हमें न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा है. न्यायालय ने उचित फैसला सुनाया है. राबड़ी जी और तेजस्वी जी को जमानत मिलने से विरोधियों का मुंह काला हुआ है.’

राजद की ओर से बयान आने के बाद जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने नसीहत देते हुए कहा है कि ‘राजनीति से संपत्ति अर्जित करने के एवज में आरोप तय हुआ है. किसी सामाजिक कार्य में अदालत में आरोप तय नहीं हुआ है. वह आजादी की लड़ाई के कारण अदालत का चक्कर नहीं लगा रहे हैं. न्यायालय में पेश हो कर वे गौरवान्वित महसूस ना करें. अभी सिर्फ जमानत मिली है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें