Bihar for 2019 polls: एनडीए ने सीट बंटवारे के फार्मूले को खारिज किया
पटना : लोकसभा चुनाव में एनडीए के बीच मीडिया में चल रहे 20-20 सीटों के फार्मूले को सभी घटक दलों ने सिरे से खारिज कर दिया है. एनडीए के घटक दलों का कहना है कि अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. अगर इस तरह की बात होती तो […]
पटना : लोकसभा चुनाव में एनडीए के बीच मीडिया में चल रहे 20-20 सीटों के फार्मूले को सभी घटक दलों ने सिरे से खारिज कर दिया है. एनडीए के घटक दलों का कहना है कि अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. अगर इस तरह की बात होती तो इसकी आधिकारिक घोषणा संयुक्त रूप से की जाती है.
मीडिया में आनेवाली खबरों की सत्यता से कोई वास्ता नहीं है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने एनडीए के बीच सीट बंटवारे की खबरों को निराधार व कोरी कल्पना बताया. उन्होंने कहा कि अभी तक एनडीए के बीच कोई निर्णायक वार्ता नहीं हुई है. इस तरह के समाचारों का कहीं से भी सत्यता से सरोकार नहीं है. उन्होंने बताया कि जब सीट बंटवारे को लेकर बात ही नहीं हुई है तो फिर भाजपा को 20 और जदयू को 12 सीटें देने का सवाल कहां से पैदा होता है. आखिर किसने 20-20 का फार्मूला तैयार किया है. जदयू महासचिव ने उल्टे यह सवाल पूछा कि क्या एनडीए के किसी दल के शीर्ष नेतृत्व की ओर से इस तरह की आधिकारिक जानकारी दी गयी है? अगर ऐसे बात नहीं है तो फिर सीट बंटवारे में किसको कितनी सीटें मिलीं यह कैसे कोई कह सकता है.
एनडीए में िकसी तरहका नहीं है िववाद